Astronaut Prashanth Nair: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 फरवरी) को तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) से अंतरक्षित को चूमने जा रहे 4 एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान कर दिया. साथ ही उन्होंने इन सभी से मुलाकात भी की. पीएम मोदी ने जिन नामों का ऐलान किया उनमें शुभांशु शुक्ला, अंगद प्रताप, प्रशांत नायर और अजित कृष्णन शामिल हैं.
पीएम मोदी ने इन चारों एस्ट्रोनॉट्स को एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाकर दुनिया सामने पेश किया. इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर के बारे में जानेंगे कि वो कौन हैं. प्रशांत नायर केरल के रहने वाले हैं, जिन्हें मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए रूस में ट्रेनिंग दी गई थी. वो मूल रूप से केरल के पलक्कड़ के नेनमारा के रहने वाले हैं, जो एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के रूप में कार्यरत हैं.
कौन हैं प्रशांत नायर?
मलयालम डेली मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अलबामा में यूएस एयर कमांड और स्टाफ कॉलेज से पहली रैंक के साथ ग्रेजुएशन किया और 1999 में कमीशन अधिकारी के रूप में एयरफोर्स में शामिल हो गए. वो एक फाइटर पायलट हैं जो सुखोई विमान उड़ाते हैं. रूस में प्रशिक्षण के अलावा, उन्होंने बेंगलुरु के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र में भी प्रशिक्षण लिया है.
गगनयान मिशन के लिए कैसे चुने गए प्रशांत नायर?
इसरो ने इस मिशन के लिए सैकड़ों पायलट्स का टेस्ट लिया था, जिनमें से सिर्फ 12 पायलटों को चुना गया. जो 12 पायलट पहले लेवल का टेस्ट पास कर पाए उनको इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएएम) के सेलेक्शन के लिए चुना गया. इसके बाद फिर कई राउंड का टेस्ट किया गया तब जाकर इसरो और एयरफोर्स ने इन 4 पायलटों को चुना और इनमें प्रशांत बालाकृष्णन नायर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गगनयान मिशन: अंतरिक्ष में जाएंगे भारत के ये चार एस्ट्रोनॉट, पीएम मोदी ने किया नामों का ऐलान