कौन है सतेंद्र सिवाल? जो भारतीय दूतावास में पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी
ISI Spy Arrested: यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे, जिस सतेंद्र सिवाल को गिरफ्तार किया है. वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला है.
Who is Satendra Siwal: उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने रविवार (4 फरवरी) को मॉस्को के दूतावास में कार्यरत एक भारतीय नागरिक सतेंद्र सिवाल को पाकिस्तान की खुफिया एंजेसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
यूपी एटीएस ने सिवाल को लखनऊ में गिरफ्तार किया. एटीएस ने कहा कि सतेंद्र सिवाल ने आईएसआई समर्थकों को गोपनीय जानकारी दी थी. इसकी गिरफ्तारी की सूचना विदेश मंत्रालय को भी दी जा चुकी है. एटीएस ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि आईएसआई संचालक रणनीतिक जानकारी हासिल करने के लिए विदेश मंत्रालय के कुछ कर्मचारियों को पैसे का लालच दे रहे हैं.
कौन हैं सतेंद्र सिवाल?
सतेंद्र सिवाल उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के शाहमहिउद्दीनपुर गांव का निवासी है. उसके पिता का नाम जयवीर सिंह है. सिवाल 2021 से मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ड सिक्योरिटी असिस्टेंट (IBSA) के पद पर कार्यरत था.
भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है सिवाल
ATS ने अपनी जांच के दौरान इलेक्ट्रॉनिक और सर्विलांस का सहारा लिया और पाया कि सिवाल पाकिस्तान के आईएसआई आकाओं के साथ भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है. एटीएस ने दावा किया कि उसने पैसे के लिए रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की रणनीतिक गतिविधियों के बारे में संवेदनशील जानकारी लीक की.
मेरठ में एटीएस फील्ड यूनिट ने की पूछताछ
जांच के बाद सिवाल को पूछताछ के लिए मेरठ में एटीएस फील्ड यूनिट में बुलाया गया. संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर उसने अपराध में शामिल होने की बात कबूल की. सिवाल के खिलाफ एटीएस पुलिस स्टेशन, लखनऊ में आईपीसी की धारा 121ए (देश के खिलाफ युद्ध छेड़ना) और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत केस दर्ज किया गया है.
वहीं, इस संबंध में विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे मॉस्को में भारतीय दूतावास के कर्मचारी सतेंद्र सिवाल की गिरफ्तारी की जानकारी है. सतेंद्र सिवाल कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था.
यह भी पढ़ें- श्रीलंका की नौसेना ने 23 मछुआरों को किया गिरफ्तार, संगठन बोला- 'लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार'