Who is Satnam Singh Sandhu: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के कुलपति सतनाम सिंह संधू (Satnam Singh Sandhu) को राज्यसभा के ल‍िए सदस्‍य मनोनीत किया है. संधू के मनोनयन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसन्‍नता जाह‍िर की है और उनको शुभकामनाएं दीं. सतनाम सिंह संधू भारत के प्रमुख शिक्षाविदों में से एक हैं. वह पंजाब के एक क‍िसान के बेटे हैं. खुद भी एक कृष‍ि व‍िज्ञानी हैं.  


संसद के उच्‍च सदन के ल‍िए नाम‍ित क‍िए गए सतनाम सिंह संधू का बचपन बेहद ही मुश्‍क‍िलों और कठिनाइयों से भरा रहा. उन्‍होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष क‍िया है, ज‍िसके बाद वो इस मुकाम तक पहुंचे हैं. शि‍क्षा, स्‍वास्थ्‍य और समाज कल्‍याण के क्षेत्र में उन्‍होंने अनेकों बड़े काम क‍िए है.


साल 2001 में रखी चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज की आधारश‍िला 


सतनाम स‍िंह ने साल 2001 में मोहाली के लांडरां में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज की आधारश‍िला रखी थी. इसके बाद 2012 में चंडीगढ़ यून‍िवर्सि‍टी की स्‍थापना की. अपने जीवन में कठ‍िनाईयों और परेशान‍ियों से जूझने के कारण उन्‍होंने यून‍िवर्सिटी में 'क्‍वाल‍िटी एजुकेशन' पर व‍िशेष बल द‍िया और लाखों छात्रों को वित्तीय मदद भी दी.  


राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने न‍िभाई अहम भूम‍िका  


सतनाम सिंह संधू ने सामुदाय‍िक प्रयासों में सक्र‍िय भूम‍िका न‍िभाई है. 'इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन' और न्यू इंडिया डेवलपमेंट फाउंडेशन के जर‍िए वो स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार को लेकर काम करते आए हैं. सांप्रदायिक सद्भाव को आगे बढ़ाने में भी पूरी सक्र‍ियता द‍िखाते रहे हैं. वह राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के भरसक प्रयास करते रहे हैं. साथ ही उन्‍होंने विदेशों में प्रवासी भारतीयों के साथ म‍िलकर अलग-अलग क्षेत्र में काम किया है. 


पीएम मोदी ने सतनाम सिंह संधू को दी शुभकामनाएं 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीड‍िया मंच 'एक्‍स' पर उनको बधाई देते हुए पोस्‍ट शेयर की है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति जी ने सतनाम सिंह संधू जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है. सतनाम जी ने खुद को एक प्रसिद्ध शिक्षाविद् और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में प्रतिष्ठित किया है, जो विभिन्‍न तरीकों से जमीनी स्तर पर लोगों की सेवा कर रहे हैं. 






उन्होंने हमेशा राष्ट्रीय एकता को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है और भारतीय प्रवासियों के साथ भी काम किया है. मैं उन्हें उनकी संसदीय यात्रा के लिए बधाई देता हूं और मुझे विश्‍वास है कि राज्यसभा की कार्यवाही उनके विचारों से समृद्ध होगी. 


यह भी पढ़ें: S Jaishankar On PM Modi: 'कॉन्फिडेंट, साहसी...', विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ