देशद्रोह का सामना करने वाले कौन हैं शरजील इमाम ?
शरजील इमाम की स्कूली पढ़ाई संत जेवियर पटना और डीपीएस वसंतकुंज दिल्ली से हुई. आईआईटी से उन्होंने कंप्यूटर साइंस की बीटेक और एमटैक किया. इसके बाद उन्होंने कई संस्थानों को अपन सेवाएं दीं. शरजील यूनिवर्सिटी ऑफ कोपेनहेगन में प्रोग्रामर रहे हैं. IIT मुंबई में भी उन्होंने पढ़ाया है. इसके अलावा जूपिटर नेटवर्क्स में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम किया है.
बिहार के जहानाबाद निवासी शरजील जवाहर इस वक्त दिल्ली स्थित देश के प्रतिष्ठित विश्विद्यालय जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर हैं.
शरजील के मरहूम पिता अकबर इमाम बिहार में सत्ताधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उस चुनाव में उन्हें हार मिली थी.
शरजील इमाम को शाहीन बाग अंदोलन का सूत्रधार कहा जाता है. इस आंदोलन की शुरुआत में शरजील ने अहम भूमिका निभाई थी.
कई राज्यों में कोर्ट का करना होगा सामना
शरजील इमाम नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के कारण अचानक चर्चा में आए. सोशल मीडिया पर जारी उनके वीडियो में कथित तौर पर देशविरोधी भड़काऊ बयान देने का आरोप लगा था. जिसमें उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों खासकर असम को शेष भारत से अलग (कम से कम एक महीने के लिए)करने की बात करते हुए सुना जा सकता है.
उनके भाषण का वीडियो अलीगढ़ का है. जहां की पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद देशद्रोह का केस दर्ज किया है. वीडियो में शरजील पर आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें कहने का आरोप है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई और ताबड़तोड़ कई राज्यों में उसके खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करा दिया.
इतना ही नहीं दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी ने शरजील इमाम के मुद्दे पर आप पार्टी को घेरने की कोशिश की. अमति शाह ने सवाल पूछा तो उसके जवाब में मोर्चा आप के मुखिया ने संभाला. अमित शाह के सवाल वार पर पलटवार अरविंद केजरीवाल ने किया. उन्होंने देश के गृहमंत्री से पूछ डाला कि आप उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे?