Sandeshkhali Row: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का संदेशखाली इन दिनों काफी चर्चा में है. इस विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं पर महिलाओं के साथ उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगा है जिसको लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है.
संदेशखाली पहली बार चर्चा में उस वक्त आया था जब जनवरी के महीने में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम एक घोटाले के सिलसिले में स्थानीय टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर पर रेड करने पहुंची और इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. इसके बाद अब स्थानीय महिलाओं के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने शेख शाहजहां समेत टीएमसी नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
शेख शाहजहां को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने-सामने
ईडी की रेड के बाद भले ही शेख शाहजहां गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो लेकिन उसके ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर यौन उत्पीड़न तक कई अपराधों का आरोप है. इस मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी चरम पर है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) टीएमसी पर शेख शाहजहां को बचाने का आरोप लगा रही है तो वहीं टीएमसी ने बंगाल में अराजकता फैलाने का आरोप बीजेपी पर लगाया है.
कौन है शेख शाहजहां?
1. जिस 42 साल के शेख शाहजहां को लेकर राज्य की राजनीति गरमाई हुई है उसने बांग्लादेश की सीमा से सटे संदेशखाली ब्लॉक में मछली पालन और ईंट भट्टों पर काम करके से अपनी शुरुआत की थी और आज उसे भाई के नाम से जाना जाता है. वो अपने 4 भाई बहनों में सबसे बड़ा है.
2. शेख शाहजहां जब ईंट भट्टों पर काम करता था तब उसने यूनियन के नेता के रूप में राजनीति में कदम रखा और बाद में सीपीआईएम में शामिल हो गया. अपने उग्र भाषणों के लिए जाने वाले शेख ने साल 2012 में टीएमसी का दामन थाम लिया.
3. इसके बाद शेख शाहजहां ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तत्कालीन टीएमसी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल रॉय और उत्तर 24 परगना टीएमसी जिला अध्यक्ष ज्योतिप्रियो मलिक के नेतृत्व में काम किया. वह जल्द ही सत्ता में आ गया और मुलिक का करीबी सहयोगी बन गया.
4. 2018 में शेख को सरबेरिया अग्रघाटी ग्राम पंचायत के उप प्रमुख के रूप में प्रसिद्धि मिली. उसका छोटा भाई भी टीएमसी कार्यकर्ता है और उसके लैंड डील सहित कई और बिजनेस देखता है.
5. समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से एक स्थानीय टीएमसी नेता ने बताया कि शेख का अपने इलाके में सम्मान और भय दोनों हैं. कुछ लोगों के लिए, वह एक मसीहा है और अपने विरोधियों के लिए वह एक आतंक है. उसकी इलाके में रॉबिन हुड की छवि है.
ये भी पढ़ें: संदेशखाली को लेकर क्यों आमने-सामने हैं टीएमसी और बीजेपी? जानें ममता बनर्जी की पार्टी से फरार शेख शाहजहां का संबंध