मोदी सरकार में कौन हैं स्पाइडरमैन? बीजेपी सांसद ने आखिर क्यों दिया उन्हें ये नाम
तापिर गाओ ने कहा, 'मैंने नितिन गडकरी का नाम स्पाइडरमैन रख दिया है, क्योंकि जैसे मकड़ी जाल बिछा देती है उसी तरह उन्होंने सड़कों का जाल बिछा दिया है.
![मोदी सरकार में कौन हैं स्पाइडरमैन? बीजेपी सांसद ने आखिर क्यों दिया उन्हें ये नाम Who is Spiderman in Modi government Why BJP MP tapir gao gave this name ann मोदी सरकार में कौन हैं स्पाइडरमैन? बीजेपी सांसद ने आखिर क्यों दिया उन्हें ये नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/b4b5a6d7a1ce5149ddb87166653633cc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में तेजी से सड़कों का जाल बिछाने के लिए मोदी सरकार के मंत्री नितिन गड़करी की सभी नेता तारीफ़ करते हैं, अब बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने उन्हें 'स्पाइडरमैन' बताया है. लोकसभा में इस वर्ष के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के लिए अनुदानों की मांगों पर चर्चा के दौरान ये बातें तापिर गाओ ने कहीं.
बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने सड़क निर्माण के लिए सरकार की तारीफ करते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी देश में सड़कों का जाल बिछाने वाले 'स्पाइडरमैन' बताया है. तापिर गाओ ने कहा, 'मैंने नितिन गडकरी का नाम स्पाइडरमैन रख दिया है, क्योंकि जैसे मकड़ी जाल बिछा देती है उसी तरह उन्होंने सड़कों का जाल बिछा दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद चीन से लगी सीमा के निकट सड़कों का निर्माण का काम तेजी से चल रहा है.
अरुणाचल प्रदेश से लोकसभा सांसद ने अपने राज्य में कई सड़कों के निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा, 'मोदी है तो मुमकिन है, गडकरी है तो मुमकिन है.' तापिर गाओ ने कहा, 'मैं आशा करता हूं कि स्पाइडरमैन जिस गति से सड़कें बना रहे हैं, उसे आगे बढ़ाते रहेंगे. देश और पूर्वोत्तर इसी तरह आगे बढ़ता रहेगा’. वही कांग्रेस के एमके विष्णु प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने सड़क निर्माण में जो काम किया था, उस कारण आज सड़कों के मामले में भारत दुनिया में नंबर दो पर है.
उन्होंने कहा कि सड़कों की गुणवत्ता में जर्मनी नंबर एक है, लेकिन भारत का 44वां स्थान है, सरकार सड़कों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान नहीं दे रही है. प्रसाद ने कहा, 'सड़क सुरक्षा पर आवंटित बजट का करीब दो प्रतिशत ही खर्च हो रहा है, जबकि अमेरिका में बजट का छह फीसदी खर्च होता है’
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में सीएम पर सस्पेंस खत्म, पुष्कर सिंह धामी ही होंगे अगले मुख्यमंत्री, 23 मार्च को लेंगे शपथ
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: पुतिन को सता रहा जहर देकर हत्या करने का डर, पर्सनल स्टाफ के 1000 कर्मचारियों को काम से निकाला!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)