'क्रिकेट पसंद, लेकिन खेलने की उम्र नहीं रही', पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने बताया कौन है पसंदीदा खिलाड़ी?
डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि वह लाइव क्रिकेट नहीं देख पाते हैं, लेकिन लेकिन हर रात 5-7 मिनट के हाइलाइट्स जरूर देखते हैं. विराट कोहली ने कैसा खेला, रविचंद्रन अश्विन ने कैसी गेंदबाजी की वह जरूर देखते हैं.
DY Chandrachud On Cricket: भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि उनका वर्किंग शेड्यूल इसकी परमिशन नहीं देता, लेकिन जितना हो सके वह इंडियन क्रिकेट देखने की कोशिश करते हैं. क्रिकेट उनका पसंदीदा खेल है, लेकिन उनके पास उतना समय नहीं है.
एनडीटीवी के संविधान एड 75 कार्यक्रम में बोलते हुए डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "मेरा पसंदीदा खेल बेशक क्रिकेट है, लेकिन मुझे खेलने का समय नहीं मिलता और इन दिनों क्रिकेट खेलने के लिए थोड़ा बूढ़ा हो गया हूं.” चंद्रचूड़ ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज को फॉलो कर रहे हैं. हालांकि, वह इस सीरीज को कम समय में पूरा कर रहे हैं.
क्रिकेट की हाइलाइट्स देखते हैं डीवाई चंद्रचूड़
डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, "मुझे लाइव क्रिकेट देखने को नहीं मिलता, लेकिन मैं हर रात 5-7 मिनट के हाइलाइट्स देखता हूं, ताकि देख सकूं कि विराट कोहली ने कैसा खेला, रविचंद्रन अश्विन ने कैसी गेंदबाजी की या जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की या नहीं. बुमराह ने पर्थ में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की थी." उन्होंने बुमराह के मैच जीतने वाले पांच विकेट हॉल को याद करते हुए बताया कि ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में पहले टेस्ट में 104 रन पर समेट दिया था.
ये हैं पसंदीदा क्रिकेटर
जब उनसे उनके पसंदीदा क्रिकेटरों के बारे में पूछा गया, तो चंद्रचूड़ ने मौजूदा खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का नाम लिया. उन्होंने कहा, "पिछले क्रिकेटरों में मैं राहुल द्रविड़ का प्रशंसक हूं, जो हमेशा स्थिर, हमेशा ठोस होते है."
कई बड़े फैसले सुनाए
पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान 500 से अधिक निर्णय सुनाए और 38 संविधान पीठों में बैठे. अयोध्या भूमि विवाद से लेकर अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और सहमति से समलैंगिक संबंधों को अपराधमुक्त करने जैसे मुद्दों पर फैसले सुनाए.
यह भी पढ़ें- 'ये सब जस्टिस चंद्रचूड़ की वजह से हुआ', पूर्व CJI पर हार का ठीकरा क्यों फोड़ने लगे संजय राउत