Center Appoints Praveen Sood As New CBI director: केंद्र सरकार ने रविवार (14 मई) को सीबीआई के निदेशक के रूप में कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद को नियुक्त किया है. सूद अगले दो साल के लिए सीबीआई चीफ होंगे. मौजूदा सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को पूरा हो रहा है, जिसके बाद प्रवीण सूद पदभार संभालेंगे.
नए सीबीआई चीफ का चयन करने के लिए शनिवार (13 मई) शाम को एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक रखी गई थी. इसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और विपक्ष के नेता, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए.
कई नामों में किए गए शॉर्टलिस्ट
सीबीआई प्रमुख की पोस्ट के लिए सभी उम्मीदवारों में 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी इस पद के लिए सबसे आगे थे. शॉर्टलिस्ट किए गए अन्य लोगों में मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी एसके सक्सेना और अग्निशमन सेवा, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड के महानिदेशक ताज हसन भी लिस्ट में थे. प्रवीण सूद अगले साल मई में रिटायर होने वाले हैं. उनका कार्यकाल पांच साल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है.
जानें कौन हैं सीबीआई के नए निदेशक प्रवीण सूद?
- प्रवीण सूद हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं. उनका जन्म साल 1964 में हुआ था. सूद दिल्ली के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पासआउट हैं.
- प्रवीण सूद साल 1986 में भारतीय पुलिस सेवा में शामिल हुए, जिसके बाद उनकी पहली पोस्टिंग 1989 में मैसूर में हुई. सूद 2004 से 2007 के बीच कर्नाटक शहर में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत रहे. इसके बाद साल 2008 से 2011 तक सूद ने बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ट्रैफिक का पदभार संभाला.
- सूद को वर्ष 2013 में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने केवल नौ महीनों में ही कंपनी का कारोबार ₹160 करोड़ से बढ़ाकर ₹282 करोड़ कर दिया.
- उन्होंने राज्य की राजधानी बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया है और उन्हें संकट में लोगों के लिए 'नम्मा 100' आपातकालीन रेस्पॉन्स सिस्टम स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है. उनके इस काम को लेकर उस समय वह काफी चर्चा में भी रहे थे.
- प्रवीण सूद ने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के लिए पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम किया है. सूद एक अत्यधिक सम्मानित अधिकारी हैं. उन्हें 1996 में सेवा में उत्कृष्टता के लिए मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक दिया गया. वहीं साल 2002 में सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक मिला और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें- Karnataka Election Result: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद की रेस में कौन सबसे आगे? किसके पास है ज्यादा विधायकों का समर्थन