महाराष्ट्र कांग्रेस का अध्यक्ष कौन? पार्टी गैर मराठा को बनाना चाहती है राज्य अध्यक्ष का चेहरा
मुंबई में कांग्रेस का अध्यक्ष बदलने के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने को लेकर पार्टी में काफी हलचल देखने को मिल रही है. इसका मुख्य कारण है मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात का इस्तीफे की पेशकश करना. ऐसे में सवाल ये है कि थोरात तो अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में अब कांग्रेस की बागडोर कौन संभालेगा?
मुंबई: कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी एच के पाटिल महाराष्ट्र दौरे पर हैं. एच के पाटिल ने देर रात पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात के साथ मुलाकात की. आज पाटिल कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से सह्याद्रि गेस्ट हाउस में मुलाकात कर रहे हैं. महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी के तौर पर यह बैठक हो रही है.
महाराष्ट्र के सभी वरिष्ठ नेताओं की क्या है भूमिका, इसे लेकर सभी का राय जानने की कोशिश हो रही है. बालासाहेब थोरात ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने की मंशा अपने वरिष्ठ नेताओं के सामने रखी थी. मौजूदा समय मे बालासाहेब थोरात पर तीन महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ वो महाराष्ट्र के महसूल मंत्री और विधिमंडल के नेता भी हैं.
बाला साहेब थोरात और एच के पाटिल के बीच लगभग 15 मिनट तक चर्चा हुई इस दौरान बाला साहेब थोरात अपनी भूमिका पर कायम रहे और कहा कि जिसे भी यह जिम्मेदारी दी जाएगी हम उसके साथ हैं. पृथ्वीराज चव्हाण और एच के पाटिल के बीच लगभग 1 घंटे तक चर्चा हुई, इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और उन्होंने अपनी भूमिका रखते हुए कहा कि इस वक्त बदलाव की जरूरत नहीं है.
गैर मराठा चेहरे की मांग महाराष्ट्र कांग्रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सभी नेताओं से चर्चा चल रही है. कांग्रेस के खेमे से यह मांग उठने लगी है कि इस बार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी मराठा नेता को नहीं दी जाए. ऐसे में ओबीसी सामाज के नेताओ में आए किसी एक को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. महाराष्ट्र में कई जगहों पर ओबीसी सामाज का आंदोलन शुरू है , ऐसे में कांग्रेस अपनी ताकत बरकरार रखने के लिए मराठा सामाज से हट कर अध्यक्ष चुन सकती है. राजू सातव, विजय वट्टीवार और नाना पटोले का नाम सबसे आगे चल रहा है.
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने एच के पाटील से मुलाकात के बाद बातचीत में कहा, ''एच. के. पाटील , महाराष्ट्र के कांग्रेस प्रभारी राज्य की परिस्थिती की समीक्षा कर रहे हैं महाराष्ट्र में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर मुझसे कोई चर्चा नहीं हुई. महाराष्ट्र राज्य के प्रश्नों को लेकर चर्चा हुई. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के बदलने पर फैसला शीर्ष नेतृत्व लेगा.''
बंगाल के मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने एबीपी न्यूज से की एक्सक्लूसिव बातचीत, बताई- राजनीति से दूर जाने की वजह EVM की जगह बैलेट पेपर से मतदान की मांग पर सुनवाई से SC का इंकार, कहा- मतदान मौलिक अधिकार नहीं