अखिलेश यादव और सपा के नेताओं को सेंगोल का अर्थ समझाने वाली ये महिला कौन हैं?
Sengol Row: सपा के सांसद आरके चौधरी की हाल ही में सेंगोल पर की गई टिप्पणी ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया. चौधरी ने संसद में सेंगोल की मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए इसे राजशाही का प्रतीक बताया.
![अखिलेश यादव और सपा के नेताओं को सेंगोल का अर्थ समझाने वाली ये महिला कौन हैं? Who is this woman who explained the meaning of Sengol to Akhilesh Yadav and SP leaders RK Chaudhary अखिलेश यादव और सपा के नेताओं को सेंगोल का अर्थ समझाने वाली ये महिला कौन हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/d559efad4787873b5be24077fcf10e6417194912534681006_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sengol: उत्तर प्रदेश के लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद आरके चौधरी ने संसद में सेंगोल का मुद्दा छेड़ दिया. इस पर राजनीतिक माहौल गरमा गया है. इसको लेकर प्रोफेसर डॉ. रमादेवी का कहना है कि 'सेंगोल' 'धर्म' (कर्तव्य) के उत्थान का प्रतिनिधित्व करता है. इसे 'राज गुरु' या पुजारी की ओर से राजा को सौंपा जाता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी के सेंगोल पर दिए गए बयान पर श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन कॉलेज की प्रोफेसर डॉ. रमादेवी का कहना है कि 'सेंगोल' 'धर्म' (कर्तव्य) के उत्थान का प्रतिनिधित्व करता है. इसे 'राज गुरु' या पुजारी की ओर से राजा को सौंपा जाता है. जहां पर 'दंड' का मतलब दंड नहीं बल्कि धर्म (कर्तव्य) का उत्थान है.
जानिए कौंन हैं डॉक्टर रमादेवी?
डॉ. रमादेवी चेन्नई में स्थित श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही हैं. आज उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि सेंगोल तमिल संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है और हम इसे अपनी संसद में देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि एक भारतीय होने के तौर पर मेरा यह अनुरोध है कि 'सेंगोल' को संसद से न हटाया जाए.
#WATCH | Chennai | On Samajwadi Party MP RK Chaudhary's statement on Sengol, Dr Ramadevi, Professor at Shri Shankarlal Sundarbai Shasun Jain College, says, "...'Sengol' is the representation of the upliftment of 'Dharma' (duty). It is handed over by 'Raj Guru' or the priest to… pic.twitter.com/HRq4CXYeu8
— ANI (@ANI) June 27, 2024
जानिए सेंगोल को लेकर क्या बोले थे सपा सांसद?
समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आरके चौधरी ने कहा कि संविधान लोकतंत्र का प्रतीक है. अपने पिछले कार्यकाल में पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने संसद में 'सेंगोल' स्थापित किया. उन्होंने कहा कि 'सेंगोल' का मतलब 'राज-दंड' होता है. इसका मतलब 'राजा का डंडा' भी होता है. सपा सांसद चौधरी ने आगे कहा कि रियासती व्यवस्था को खत्म करने के बाद देश आजाद हुआ. ऐसे में देश राजा के डंडे से चलेगा या संविधान से? मैं मांग करता हूं कि संविधान को बचाने के लिए संसद से सेंगोल को हटाया जाए.
ये भी पढ़ें: इमरजेंसी पर ओम बिरला के बयान से खफा राहुल गांधी, मुलाकात के बाद बोले- 'स्पीकर को ऐसा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)