कॉमेडियन और एक्टर वीर दास अपने एक बयान को लेकर मुसीबतों में फंस गए हैं. अमेरिका में अपनी एक परफॉर्मेंस के दौरान उन्होंने कहा कि वह 'दो भारत' से आते हैं, जहां भारतीय मर्द दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में वे महिलाओं के साथ गैंगरेप करते हैं. इसके बाद वीर दास को ट्विटर पर लोगों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई. उनके खिलाफ दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. आइए आपको बताते हैं कि वीर दास कौन हैं?


जानें वीर दास की प्रोफाइल


42 साल के वीर दास खासतौर पर अंग्रेजी में स्टैंडअप कॉमेडी करते हैं और देश के संजीदा किस्म के सामाजिक व राजनीतिक विषयों व घटनाओं को अपनी कॉमेडी के जरिए पेश करने के लिए जाने जाते हैं. देहरादून से ताल्लुक रखने वाले वीर दास सामाजिक चेतना से परिपूर्ण स्टैंडअप कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं. देश घटित होनेवाली महत्वपूर्ण सामाजिक व राजनीतिक घटनाओं पर‌ उनकी पैनी नजर रहती हैं जो देश-विदेश में उनके द्वारा किये जाने वाले कॉमेडी एक्ट्स में साफ तौर से झलकती है.






वीर दास को आज के दौर के बेहद मशहूर दर्जनों स्टैंड अप कॉमेडियन्स के प्रणेता के तौर पर भी जाना जाता है. इतना ही नहीं. देश में स्टैंडअप कॉमेडी को को पहचान दिलाने में उनकी एक अहम भूमिका रही है. वीर दास न सिर्फ़ देश के सबसे उम्दा स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपनी पहचान रखते हैं, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड की क‌ई लोकप्रिय फिल्मों में भी अहम रोल्स निभाए हैं.






वीर दास ने 2010 में रिलीज की हुई और आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस की गई 'डेल्ही बेली' फिल्म में भी एक अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वीर दास ने कंगना रनौत के साथ फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में भी काम किया था. वो सनी लियोने के साथ फिल्म 'मस्तीजादे' में भी लीड भूमिका में नजर आए थे. मल्लिका शेहरावत के साथ उन्होंने 'शादी के साइड इफेक्ट्स' नामक हिट फिल्म‌ में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी. इसके अलावा यशराज की 'बदमाश कंपनी', सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली जॉम्बी फिल्म‌ 'गो गोवा गॉन' और 'लव आजकल' अक्षय कुमार के साथ 'नमस्ते लंडन' जैसी दर्जनों फिल्मों में नजर आ चुके हैं.


मगर तमाम हिंदी फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं और चरित्र भूमिकाओं निभाने के बावजूद वो बॉलीवुड में एक एक्टर के तौर पर लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए.
 


ये भी पढ़ें


Vir Das: वीर दास की वीडियो पर लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए बताया 'देश-विरोधी', कॉमेडियन ने दी सफाई


वीर दास को ट्रांसजेंडर समुदाय का मजाक बनाना पड़ा भारी, ट्रोलिंग का शिकार होते ही एक्टर ने अपने बयान के लिए मांगी माफी