Controversy On Harbhajan Singh Video: नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (NCPEDP) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अरमान अली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के एक वायरल वीडियो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की वजह बताई है. अरमान अली ने इस वीडियो को विकलांगों का मजाक उड़ाने वाला बताया. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, 'हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना का वीडियो देखा जहां वे विकलांगों की तरह चल रहे थे और उनका मजाक उड़ा रहे थे.'


अरमान अली बोले, 'मुझे लगता है कि यह भारत के 10 करोड़ से अधिक विकलांग लोगों का अपमान है, हरभजन सिंह एक सांसद हैं और उन्हें विकलांगों के लिए आवाज उठानी चाहिए, लेकिन वह किस तरह का वीडियो बना रहे हैं? भारत में विकलांगता को लेकर जागरूकता की भारी कमी है, आप मिथक फैला रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं और इसीलिए मैंने शिकायत दर्ज कराई है.' अहम ये भी है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पैरा एथलीट्स ने भी विरोध जताया था और मुहिम छेड़ी थी. 


क्या है मामला?


वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का खिताब जीतने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें उनके साथ युवराज सिंह और सुरेश रैना भी दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में 'तौबा-तौबा' गाना बज रहा है और तीनों प्लेयर लंगड़ा रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हरभजन सिंह ने लिखा कि 15 दिन लगातार क्रिकेट खेलने के बाद अब उनकी बॉडी का तौबा-तौबा हो चुका है. 


मांगनी पड़ी माफी


पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह, युवराज सिंह और सुरेश रैना के खिलाफ दिव्यांगों के लिए काम करने वाली दिल्ली स्थित NGO ने अमर कॉलोनी थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. तीनों के खिलाफ दिव्यांगों का अपमान करने और मजाक उड़ाने का आरोप लगा. इस वीडियो के बाद हरभजन सिंह ने माफी मांग ली. 


हरभजन ने क्या कहा?


हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, 'हमारा इरादा किसी का भी अपमान करने का नहीं था. हम हर व्यक्ति और समाज का आदर करते हैं. दरअसल, 15 दिन लगातार क्रिकेट खेलने का बाद हमारा शरीर बहुत दर्द कर कर रहा था और हम वीडियो के जरिए सिर्फ अपने शरीर की हालत जाहिर कर रहे थे. फिर भी आप लोग ऐसा सोच रहे हैं कि हम गलत हैं तो मैं आपसे माफी मांगता हूं.'


ये भी पढ़ें: हरभजन को मांगनी पड़ गई माफी, विवादित रील पर पैरा एथलीट्स ने छेड़ी थी मुहिम; FIR तक पहुंच गई थी बात