WHO की वैज्ञानिक ने कहा- भारतीय डबल म्यूटेंट खतरनाक, तेजी से फैलता है संक्रमण
कोरोना के भारतीय डबल म्यूटेंट को डब्ल्यू एच ओ की वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन दुनिया भर के वायरस पर कारगर है. वहीं, उन्होंने इस वायरस को बेहद खतरनाक माना.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है. इस बीच देश भर में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर चल रहा है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि, मौजूदा वक्त में हमारा सारा ध्यान वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने पर हो और इससे होने वाली मौतों पर लगाम कसने में हो.
उन्होंने कहा कि, वायरस के सभी प्रकार के वैरियंट पर वैक्सीन कारगर है. घातक बीमारी के खिलाफ ये काफी प्रभावशाली है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि, पूरी तरह ये इंफेक्शन को नहीं रोक पाता.
Vaccines are still very effective against every variant of COVID19 in the world. It's extremely effective against causing severe disease & hospitalisation but not fully effective in preventing infection: Dr Soumya Swaminathan, WHO Chief Scientist to ANI pic.twitter.com/A7PSm2pjGu
— ANI (@ANI) May 10, 2021
डबल म्यूटेंट अधिक खतरनाक है
शीर्ष वैज्ञानिक ने भारत में बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि, भारतीय डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस अधिक संक्रामक है, लेकिन यह वैक्सीन के प्रति प्रतिरोधक नहीं है. उन्होंने कहा कि, भारतीय वायरस बेहद तेजी से फैलता है, जिसके चलते संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुये कहा कि, वैक्सीन जरूर लें.
Today, the focus needs to be on getting control of virus transmission, bringing cases & deaths down. There's a lag period of approx 2-3 weeks b/w peak in cases & peak in deaths. It goes without saying when cases come down, so will deaths:Dr Soumya Swaminathan, WHO Chief Scientist
— ANI (@ANI) May 10, 2021
देश में दूसरी लहर ने तबाही मचा दी
गौरतलब है कि भारत में दूसरी लहर ने तबाही मचा रखी है. देश भर के अस्पतालों में हालात भयावह बने हुये हैं. मरीजों की संख्या इस कदर बढ़ी कि उन्हें बिस्तर भी नहीं मिल रहे हैं. कई मरीजों की हालत इतनी खराब हो गई है कि, उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है लेकिन इसकी भी कमी हो जाने से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.