Rohit Sharma Row:  कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर ओवरवेट होने की टिप्पणी की, इसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है. खुद कांग्रेस भी उनके बयानों से किनारा कर रही है, लेकिन टीएमसी सांसद सौगत रॉय उनके पक्ष में खड़े हो गए हैं. सौगत रॉय ने कहा कि शमा मोहम्मद ठीक कह रही है. इस बीच क्रिकेट टीम का कप्तान कौन होना चाहिए, इस पर भी सौगत रॉय ने अपनी राय रखी.


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, टीएमसी सांसद सौगत राय ने पहले तो कहा कि रोहित शर्मा को टीम में ही नहीं होना चाहिए. वेट को लेकर वो बिल्कुल भी केयर नहीं करता है. दो साल में एक बार एक सेंचुरी बनाई. उससे ज्यादा फिट और नए-नए प्लेयर टीम में है. सौगत रॉय ने कहा कि अगर फिटनेस देखी जाए तो जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छा कप्तान हो सकता है. वह अभी इंजर्ड है इसलिए नहीं खेल रहा है. नए लड़कों में श्रेयस, जैसे लड़के कैप्टन हो सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा को टीम में ही जगह नहीं मिलनी चाहिए.


शमा मोहम्मद से पूरी तरह सहमत है सौगत रॉय


शमा मोहम्मद के पक्ष में बोलते हुए सौगत रॉय ने कहा कि रोहित शर्मा के बारे कांग्रेस लीडर ने जो बोला मैं उससे पूरी तरह से सहमत हूं. शमा मोहम्मद ने किसी नेता नहीं बल्कि एक दर्शक के रूप में यह बात कही. रोहित शर्मा को बहुत दिनों से छूट दी गई है और कितने दिनों तक दी जाएगी. वह 2, 5, 10 और 20 रनों में आउट हो जाता है. यहीं नहीं सौगत रॉय ने कहा कि रोहित शर्मा को ना ही टीम में जगह मिलना चाहिए और कैप्टन बनाना चाहिए. यह लोग केवल एडवर्टाइजमेंट में मॉडल बनते हैं. खेल में मॉडल नहीं बनते हैं.






ये था शमा मोहम्मद का बयान


कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को लेकर टिप्पणी की थी कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के तौर पर ओवरवेट है, यानी की उनका वडन काफी ज्यादा है. उन्हें वजन कम करने की जरूरत है . इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि रोहित शर्मा भारत के अब तक के कप्तानों में सबसे ज्यादा अनइंप्रेसिव कैप्टन है. 


यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा को टीम में ही नहीं होना चाहिए', शमा मोहम्मद के साथ आए TMC सांसद सौगत राय