नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीनकर शानदार जीत दर्ज की है. राज्य में बीजेपी की सरकार बनना तय है. लेकिन इस जीत के बावजूद भी बीजेपी असमंजस की स्थिति में आ गई है. बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल काफी पीछे चल रहे हैं और उनके जीतने की उम्मीद भी अब काफी कम है.
अब बीजेपी किसको बनाएगी मुख्यमंत्री?
इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ पत्रकार अदिति टंडन ने कहा, ‘’बीजेपी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड जैसे राज्यों में नतीजों से पहले किसी भी सीएम उम्मीदवार का एलान नहीं किया था. लेकिन हिमाचल प्रदेश में जब कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया तो बीजेपी पर दबाव बनने लगा और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के नाम का एलान कर दिया.’’
उन्होंने आगे कहा, ‘’बीजेपी को खुद भी ऐसा अंदेशा नहीं था कि हिमाचल में जीत के बावजूद पार्टी नेतृत्व को ऐसी स्थिति से गुजरना होगा. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल की जीत लगभग नामुमकिन है. वह प्रदेश में सबसे बड़ा चेहरा थे. क्योंकि सीएम बनने के लिए विधानसभा या विधान परिषद का सदस्य होना जरुरी है ऐसी स्थिति में बीजेपी किसी और उम्मीदवार के नाम पर विचार करेगी.’’
अदिति टंडन ने बताया, ‘’इतना ही नहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की जीत भी नामुमकिन लग रही है. सत्ती ने ऊना से चुनाव लड़ा था. ऐसे में जिन लोगों के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा था, वहीं हार रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’पार्टी प्रदेश में अब लोकल नेता जयराम ठाकुर को अपना सीएम उम्मीदवार बना सकती है.’’
बता दें कि जयराम ठाकुर हिमाचल की सेराज विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. ठाकुर की इस चुनाव में जीत तय मानी जा रही है. जयराम ठाकुर चार बार से विधायक हैं और पूर्व में ग्रामीण विकास मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में बीजेपी उनके नाम का विचार कर सकती है.
‘जेपी नड्डा का सीएम बनना मुश्किल’
अदिति टंडन ने बताया, ‘जेपी नड्डा भी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में दिख रहे है. लेकिन वह केंद्रीय मंत्री हैं ऐसे में पार्टी की तरफ से उनका नाम आगे किए जाने की उम्मीद कम है. क्योंकि केंद्र में पहले ही ऐसे कद्दावर नेताओं की कमी है जो जिनको अहम मंत्रालय सौंपे जा सके. जेपी नड्डा फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हिमाचल में जीत के बावजूद असमंजस में BJP, केंद्रीय मंत्री से लेकर इन नामों की चर्चा
एबीपी न्यूज़
Updated at:
18 Dec 2017 02:44 PM (IST)
बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल काफी पीछे चल रहे हैं और उनके जीतने की उम्मीद भी अब काफी कम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -