नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में कौन होगा बीजेपी के विधायक दल का नेता इसको लेकर आज केंद्रीय बीजेपी पर्यवेक्षक सरोज पांडे ने नए चुनकर आए सभी 8 विधायकों से मुलाक़ात की. आज की ये बैठक दिल्ली बीजेपी दफ्तर में हुई. फिलहाल विधायक दल का नेता कौन होगा इसका अभी फैसला नहीं हो पाया है.


सभी विधायकों के साथ एक बार पर्यवेक्षक सरोज पांडे ने मुलाक़ात की और फिर अलग से सभी विधायकों से एक एक कर मुलाक़ात कर उनसे उनकी राय जानी. सरोज पांडे ने कहा की "सभी विधायकों से बातचीत हुई है और उनसे उनकी राय ले ली है. जल्द ही इसका फैसला कर लिया जाएगा."


विधायकों के अलावा दिल्ली के सांसदों को भी उनकी राय जाने के लिए बुलाया गया था. 7 में से दो रमेश बिधूड़ी और हंस राज हंस पर्यवेक्षक सरोज पांडे से मिले. ज्यादातर सांसद पहले से तय कार्यक्रम के चलते बाहर थे इसलिए नहीं आ सके.


विधायक दल के नेता के लिए तीन नामों पर चर्चा चल रही है. ये तीन नाम है रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, बदरपुर से जीते रामवीर सिंह बिधूड़ी और करावल नगर से जीतकर आए मोहन सिंह बिष्ट. इन तीनों में मोहन सिंह बिष्ट पांच बार के विधायक है वहीं रामवीर सिंह बिधूड़ी चार बार के विधायक है. वहीं विजेंद्र गुप्ता जो पिछली विधानसभा में विधायक दल के नेता थे वो दूसरी बार जीतकर आए हैं, इसके अलावा वो दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके है.


करावल नगर से मोहन सिंह बिष्ट 5वीं बार विधानसभा पहुंचे हैं. इस समय चुनकर आए सभी 8 विधायकों में वह सबसे अनुभवी और वरिष्ठ हैं. 1998 से 2013 तक मोहन सिंह बिष्ट लगातार दिल्ली विधानसभा चुनाव जीते. लेकिन साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में हार गए थे.


पीएम मोदी ने 'मन की बात' में युवाओं को खेल से जुड़ने की दी सलाह, कहा- जो फिट रहेगा वो हमेशा हिट रहेगा 


वहीं, रामवीर सिंह बिधूड़ी की बात करें तो वो चौथी बार चुनाव जीतकर दिल्ली विधानसभा पहुंचे हैं. हालांकि इससे पहले जनता दल और एनसीपी के टिकट पर दो बार चुनाव जीत चुके हैं. वह साल 2012 में बीजेपी में शामिल हुए और 2013 में बीजेपी की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे.‌ 2015 में वह भी चुनाव हार गए थे. रामवीर सिंह बिधूड़ी दिल्ली बीजेपी में कद्दावर नेता है.


वहीं, पिछली बार नेता प्रतिपक्ष रहे विजेंद्र गुप्ता दूसरी बार चुनाव जीते हैं. वो पहली बार साल 2015 में दिल्ली की रोहिणी सीट से विधानसभा चुनाव जीते थे. इससे पहले वो दिल्ली में नगर निगम में पार्षद रह चुके हैं साथ ही कई महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे हैं. विजेंद्र गुप्ता दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. हालांकि मोहन सिंह बिष्ट और रामवीर सिंह बिधूड़ी के सामने उनका अनुभव विधानसभा और राजनीति में कम है.


अहमदाबाद में मोटेरा स्टेडियम के पास हवा के झोंके से गिरा गेट, कल इसी गेट से होनी है मोदी-ट्रंप की एंट्री 


सूत्रों के मुताबिक अगले एक-दो दिनों में इन सभी 8 विधायकों की केंद्रीय बीजेपी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक सरोज पांडे के साथ बैठक होगी, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. फिलहाल इन तीनों नामों की चर्चा जोरों पर है, लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. अब देखना यह है कि पार्टी किसे दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाती है.