पंजाब में आप की सरकार में कौन-कौन बनेगा मंत्री? पार्टी आलाकमान ने भगवंत मान को दिया फ्री हैंड
सूत्रों की मानें, तो पार्टी आलाकमान की तरफ से मंत्रिमंडल के चयन को लेकर भगवंत मान को फ्री हैंड दे दिया गया है. यानी मान ही अपने मंत्री चुनेंगे.
भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव में मिली जीत और विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भगवंत मान अब पंजाब में अपने मंत्रिमंडल के चुनाव में जुट गए हैं. 16 मार्च यानी कल भगवंत मान पंजाब के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने जा रहे है. कल शपथ सिर्फ़ भगवंत मान ही लेंगे जबकि बाक़ी मंत्रिमंडल की शपथ बाद में होगी, ऐसे में अब चर्चा उन चेहरों को लेकर शुरू हो गयी है जो भगवंत मान की सरकार में मंत्री बनेंगे.
चुनाव परिणाम के अगले ही दिन भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी आलाकमान अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें, तो पार्टी आलाकमान की तरफ से मंत्रिमंडल के चयन को लेकर भगवंत मान को फ्री हैंड दे दिया गया है. यानी मान ही अपने मंत्री चुनेंगे. विधायक दल की बैठक में पार्टी की तरफ से ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहे राघव चड्ढा ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ लेंगे. यह मुख्यमंत्री का, भगवंत मान का प्रोरेगेटिव है, यह भगवंत मान की सरकार है, वे तय करेंगे कि कौन शपथ लेगा.
हालांकि पार्टी से जुड़ा कोई भी नेता खुलकर इस पर कहने से बच रहा है. इस दौरान कोई ऐसा पार्टी का चेहरा भी सामने नहीं आया है जो मंत्री पद को लेकर अपनी दावेदारी रख रहा हो, लेकिन सूत्रों की मानें तो भगवंत मान मंत्री पद को लेकर उन नेताओं पर भरोसा जताएंगे जो मुश्किल समय में पार्टी के साथ खड़े रहे.
लगातार दूसरी बार विधायक बने ऐसे कई नेता भगवंत मान मंत्रिमंडल का चेहरा बन सकते हैं. पंजाब में भगवंत मान के बाद दूसरे सबसे बड़े नेता हरपाल चीमा ने बताया कि एक हफ़्ते के अंदर पूरा मंत्रिमंडल भी शपथ ले लेगा. भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल फ़िलहाल इस पर चर्चा कर रहे हैं और वो तय करेंगे कि कौन मंत्री पद की शपथ लेंगे.
हरपाल सिंह चीमा का मंत्री बनना तय
सूत्रों की मानें तो इनमें सबसे पहला नाम हरपाल सिंह चीमा का ही है. हरपाल सिंह चीमा दिड़बा से लगातार दूसरी बार चुनाव जीते हैं. पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे चीमा चुनावी कैम्पेन के दौरान पोस्टर्स और होर्डिंग्स का चेहरा रहे हैं. भगवंत मान को सीएम फेस बनाए जाने से पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी के पोस्टर्स पर 3 चेहरे हुआ करते थे, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और हरपाल सिंह चीमा. चीमा का मान मंत्रिमंडल का महत्वपूर्ण चेहरा बनना लगभग तय है. चर्चा तो यह भी है कि उन्हें उपमुख्यमंत्री का पद भी मिल सकता है. हालांकि जब हरपाल सिंह चीमा से हमने इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो भी ज़िम्मेदारी दी है उसे उन्होंने पूरी तरह से निभाया, आगे भी अगर पार्टी ने ज़िम्मेदारी दी तो उसे निभाऊंगा.
दूसरा महत्वपूर्ण नाम है कुलतार सिंह सांधवां का. कोटकपूरा से कुलतार सिंह लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. पंजाब में कुलतार सिंह आम आदमी पार्टी का बड़ा चेहरा हैं और इनका भी मंत्रिमंडल में शामिल होना लगभग तय है. सुनाम से लगातार दूसरी बार विधायक बने, गुरमीत हेयर का नाम भी संभावित मंत्रियों की सूची में शामिल है. मीत हेयर के नाम से पंजाब में जाने जाते हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब में यूथ विंग के प्रेसिडेंट गुरमीत बरनाला से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं.
पंजाब की भगवंत मान सरकार में महिलाओं का भी मजबूत प्रतिनिधित्व देखने को मिल सकता है. भगवंत मान मंत्रिमंडल में जो नाम तय माने जा रहे हैं, उनमें बलजिंदर कौर और जीवनज्योत कौर शामिल हैं. बलजिंदर कौर लगातार दूसरी बार तलवंडी साबो से विधायक चुनी गईं हैं, जबकि जीवनज्योत कौर अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू और विक्रम मजीठिया जैसे दो दिग्गजों को हराकर विधायक बनी हैं. अमृतसर नॉर्थ सीट से अकाली उम्मीदवार अनिल जोशी को हराकर पहली बार विधायक बने कुंवर विजय प्रताप को भी मान मंत्रिमंडल में महत्वपूर्ण महकमा मिल सकता है. पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप, पंजाब के चर्चित बरगाड़ी बेअदबी कांड के जांचकर्ता रह चुके हैं.
बता दें कि पंजाब की नई सरकार में मुख्यमंत्री भगवंत मान सहित कुल 17 मंत्री बनाए जाने हैं. लेकिन पहले सिर्फ़ मुख्यमंत्री की शपथ होने जा रही है और बाक़ी मंत्रिमंडल को लेकर फ़ैसला होना बाक़ी है. मान मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले जिन और कुछ नामों को लेकर चर्चा है उनमें जयकिशन सिंह रोड़ी और जगदीप गोल्डी कम्बोज भी शामिल हैं. जयकिशन रोड़ी, गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं, वहीं जगदीप कम्बोज गोल्डी ने जलालाबाद में अकाली दल के बड़े नेता सुखबीर बादल को हराया है इसलिये उनके नाम का भी चर्चा काफ़ी है.
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में चेहरे पर सस्पेंस! योगी फिर आएंगे दिल्ली, गोवा के CM भी डालेंगे डेरा, 4 राज्यों में ऐसे बनेगी BJP सरकार
पीएम मोदी ने की 'कश्मीर फाइल्स' की तारीफ, कहा- फिल्म में वो सच दिखाया गया जिसे सालों तक दबाया गया