Karnataka Politics: कर्नाटक सरकार और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. जहां मुख्यमंत्री बदलने की मांग तेज हो गई है. सीएम पोस्ट को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं. हालांकि, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि सबसे पहले सीएम सिद्धारमैया पद नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में इस समय मुख्यमंत्री बदलने का सवाल ही नहीं उठता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कोर्ट में हमें नहीं पता कि क्या फैसला आने वाला है. इसलिए कोर्ट के आदेश का इंतजार करें. अगर फैसला सीएम के खिलाफ जाता है तो कानूनी प्रक्रिया सरकार और सीएम के लिए खुली है. वह सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं. इसके लिए एक प्रक्रिया है.
'CM पद के लिए चयन कांग्रेस आलाकमान और MLA करेंगे'
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि मान लीजिए कि अगर कोई पद खाली है, अगर सुप्रीम कोर्ट में भी आदेश उनके खिलाफ जाता है. अगर उन्हें पद छोड़ना पड़ता है, तो चयन प्रक्रिया कांग्रेस हाईकमान और विधायकों पर छोड़ दी जाती है. गृहमंत्री ने कहा कि मैं सीएम बनने में सक्षम हो सकता हूं, लेकिन इसके लिए एक प्रक्रिया है. चूंकि, कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के पास 136 विधायक हैं और उन्हें एक नेता चुनना होगा.
जानिए कर्नाटक में क्यों मचा है सियासी बवाल?
कर्नाटक में इस वक्त मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हैं. जबकि, उपमुख्यमंत्री पद पर डीके शिवकुमार काम कर रहे हैं. हालांकि, राज्य में सीएम पद के लिए इसलिए रार मची हुई है. क्योंकि राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने हाल ही में मुख्यमंत्री के खिलाफ मुदा मामले में मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी. जहां हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. ऐसे में, कई कांग्रेस नेता सत्ता परिवर्तन होने की कयास लगा रहे हैं और सीएम बनने की दौड़ में शामिल होने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि कई नेता खुले तौर पर अपनी इच्छा जता चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Attack BJP: हरियाण-जम्मू कश्मीर में कौन जीत रहा चुनाव, अमेरिका से ही राहुल गांधी ने कर दी भविष्यवाणी