Tripura CM: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के नाम पर BJP में मंथन शुरू, नगालैंड-मेघालय में मंत्रियों के नामों को लेकर भी चर्चा
Assembly Elections 2023: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने चुनाव के नतीजों के बाद राज्यपाल को अपनी सरकार का इस्तीफा सौंप दिया था. मेघालय और नगालैंड में मुख्यमंत्री के नाम लगभग तय हैं.
Nagaland-Tripura-Meghalaya Government Formation: पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी (BJP) गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के नतीजे गुरुवार (2 मार्च) को जारी किए गए थे. त्रिपुरा (Tripura) और नगालैंड (Nagaland) में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला तो मेघालय में पार्टी ने कोनराड संगमा की एनपीपी (NPP) को समर्थन दिया है. तीनों राज्यों में सरकार के गठन को लेकर कवायद शुरू हो गई है. जिसके लिए रविवार (5 मार्च) को दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व की अहम बैठक हुई.
ये बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. बीजेपी में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन हो रहा है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को अपनी सरकार का इस्तीफा भी सौंप दिया था.
त्रिपुरा में मुख्यमंत्री के नाम पर फंसा पेंच?
उन्होंने कहा था कि नई सरकार आठ मार्च को शपथ लेगी. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. हालांकि, अभी तक त्रिपुरा के सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया गया है. पार्टी के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि एक पक्ष निवर्तमान मुख्यमंत्री माणिक साहा के पक्ष में है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब के समर्थकों वाला एक अन्य गुट केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के पक्ष में है.
बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व साहा के पक्ष में
पार्टी के अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व साहा के पक्ष में है क्योंकि वह अभी तक विवादों में नहीं रहे हैं और वह आदिवासी इलाकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. जिन्होंने ग्रेटर टिपरालैंड राज्य की मांग को लेकर व्यापक पैमाने पर टिपरा मोथा को वोट दिया. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री भौमिक ने आसान अंतर से धनपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की है.
बीजेपी-आईपीएफटी को मिला है बहुमत
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि विधायक दल के नेता का चुनाव करने के लिए बीजेपी के नव निर्वाचित विधायकों की एक बैठक होगी, लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं है. बीजेपी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि उसके सहयोगी दल आईपीएफटी ने एक सीट जीती है. राज्य विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को हुआ था और नतीजों की घोषणा दो मार्च को की गई थी. बहरहाल अब देखना होगा कि बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व किसके नाम पर मुहर लगाता है.
नगालैंड में एनडीपीपी-बीजेपी की सरकार
वहीं दूसरी ओर नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सात मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में रियो की एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि उसकी सहयोगी बीजेपी 12 सीटों पर जीती है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले वह सोमवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होंगे. बीजेपी ने पहले ही साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ही होंगे.
मेघालय में कोनराड संगमा को दिया समर्थन
मेघालय में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के नेतृत्व में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत गठबंधन ने अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया है. गठबंधन ने 32 विधायकों के समर्थन होने का दावा किया है. संगमा ने कहा कि उन्हें बीजेपी, एचएसपीडीपी और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में समर्थन करने वाले विधायकों की कुल संख्या बढ़ सकती है.
उन्होंने कहा कि नई सरकार सात मार्च को सुबह 11 बजे शपथ लेगी. मेघालय के चुनाव नतीजों में एनपीपी को 26 सीटें, यूडीपी को 11 सीटें, कांग्रेस और टीएमसी को 5-5 और बीजेपी को दो सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी (BJP) में नगालैंड और मेघालय में मंत्रियों के नामों को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-