C Voter Survey: अंबेडकर विवाद से किसको होगा दिल्ली चुनाव में फायदा? I.N.D.I.A. या NDA, चौंका रहा सर्वे
C Voter Survey On Ambedkar Row: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों से पहले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है.
C Voter Survey on Delhi Election: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष लगातार बीजेपी पर हमलावर है. विपक्ष गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग उठा रहा है.
बीजेपी भी लगातार इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार कर रही है. इस विवाद से राजनीतिक पार्टियां दलित वोटरों को साधने की कोशिश में लगी हुईं हैं. हालांकि उन्हें इस विवाद से कितना फायदा हो सकता है ये जानने के लिए सी वोटर ने एक सर्वे किया है.
सी वोटर के सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे
सर्वे के अनुसार, इस विवाद से I.N.D.I.A. ब्लॉक को NDA के मुकाबले ज्यादा फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है. हालांकि, उनकी ये बहुत ज्यादा नहीं है. सी वोटर के इस सर्वे अनुसार, 30.4 फीसदी लोगों का मानना है कि इस विवाद से NDA को फायदा होगा. वहीं 31.3 फीसदी लोगों ने माना कि I.N.D.I.A. गठबंधन को फायदा मिल सकता है.
इस सर्वे में 14.3 फीसदी लोगों का मानना है कि इस विवाद की वजह से NDA और I.N.D.I.A. दोनों को ही फायदा हो सकता है. ऐसे में दलित वोटर्स को साधने में जुटी पार्टियों के लिए इस सर्वे में खास सफलता नजर नहीं आ रही. इन नतीजों से लग रहा है कि मतदाता अभी असमंजस की स्थिति में हैं. इसी वजह से वो किसी एक गठबंधन का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
जानें दिल्ली में किसे होगा फायदा
इस विवाद का आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में कितना असर होगा, सी वोटर के सर्वे ये भी जानने की कोशिश की गई. इस सर्व के अनुसार, इस विवाद की वजह से सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी को मिलता हुआ नजर आ रहा है. सर्वे के मुताबिक, 26.5 फीसदी लोगों ने कहा कि आम आदमी पार्टी को इस विवाद का फायदा मिलेगा.
इसमें बीजेपी को भी 22 फीसदी फायदा मिल सकता हैं. वहीं, सी वोटर सर्वे में कांग्रेस को 15.9 फीसदी फायदा का अनुमान जताया गया है. जबकि 25.1 फीसदी ने कहा कि अंबेडकर विवाद का चुनाव में खास असर नहीं होगा। 10.6 फीसदी लोगों ने कोई जवाब नहीं दिया है। 20 से 21 दिसंबर के बीच 1228 लोगों पर सी वोटर ने यह सर्वे किया था.