नई दिल्ली: पूरा उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड से लेकर पूर्वात्तर के राज्यों तक पहाड़ बर्फ की चादर में सफेद हो गए हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फ बारी का असर मैदान और रेगिस्तान में पड़ा है. राजस्थान के चार जिले में तापमान शून्य के नीचे पहुंच चुका है. पंजाब हरियाणा का भी ठंड से बुरा हाल है.


सुबह साढ़े पांच बजे राजधानी दिल्ली के सफदरजंद में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में आज भी ठंड का रेड अलर्ट है, इसलिए कहीं निकलने से पहले ठंड से बचने के उपाय जरूर कर लें. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है. कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. कोहरे और ठंड का असर हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ रहा है.


महाराष्ट्र: उद्धव सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, शिवसेना-एनसीपी के 13-13 और कांग्रेस के 10 विधायक लेंगे


सर्दी के साथ ही दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है, कई इलाकों में एक्यूआई 400 को पार कर गया है. प्रमुख इलाकों की बात करें तो पंजाबी बाग में 455, आर के पुरम में 476, इंदिरापुरम और गाजियाबाद में 677 और नोएडा के सेक्टर में एक्यूआई 515 दर्ज किया गया. सबसे खास बात कि ये प्रदूषण दिल्ली का अपना है. मौसम विभाग के अनुसार बाहर का प्रदूषण दिल्ली में आने की संभावना क्षीण है.


दिल्ली के साथ ही उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाके इस वक्त हाड़ कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में हैं और इससे हाल-फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ने और खिली धूप न निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क पैदा नहीं हो रहा है. इस वजह से दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है. लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आठवीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं.


एबीपी न्यूज़ के दर्शकों और पाठकों ने अमित शाह को चुना 'व्यक्ति विशेष-2019'


मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठिठुरन भरी कड़ाके की ठंड से अगले 24 घंटों में राहत मिलने का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से चल रही पश्चिमी हवाओं की गति में कमी आने और पूर्वी हवाओं का रुख उत्तरी क्षेत्रों में होने के कारण इन इलाकों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.


मौसम विभाग की उत्तर क्षेत्रीय पूर्वानुमान इकाई के प्रमुख डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि हवा के रुख में बदलाव के कारण उत्तर भारत के मैदानी क्षेत्रों में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में दिन के समय अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगभग एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है.


दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को दिन में लगभग चार से पांच घंटे धूप रहने के कारण ‘सीवियर कोल्ड डे’ की स्थिति से लोगों को राहत मिली है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में 14 दिसंबर से ही ‘कोल्ड डे’ और ‘सीवियर कोल्ड डे’ की स्थिति है. इससे पहले 1997 लगातार में 13 दिन तक ‘कोल्ड डे’ की स्थिति रही थी.


हेमंत सोरेन कैबिनेट का फैसला: पत्थलगड़ी मामले में दर्ज केस वापस लिए जाएंगे, खाली पड़े पद भरने का निर्देश