मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जगहों पर घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, नार्थ राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के निचले हिस्सों, नार्थ मध्य प्रदेश, सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा रह सकता है.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी और बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छ्त्तीसगढ़, विदर्भ, झारखंड, गैंगटिक वेस्ट बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों में शीतलहर जारी रह सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तामपान 7 डिग्री तक जा सकता है. ठंड और कोहरे की वजह से कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही है और रद्द हुई हैं.
कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. वहीं, 49 ट्रेनें लेट हैं और 13 ट्रेनों का समय बदल दिया गया है.
पहाड़ों पर गिरी बर्फ
- उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर की पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी हो रही है.
- उत्तराखंड के बद्रीनाथ में -9 तो केदार नाथ में -14 डिग्री पारा लुढ़का हुआ है.
- जम्मू कश्मीर के करगिल में भी पारा -20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
- हिमाचल के लाहौल स्पिति में पारा -35 डिग्री तक पहुंच गया है.
पहाड़ों पर गिरी बर्फ की वजह से मैदानी इलाकों में भी शीतलहर चल रही है, लोगों को ठंड से बचने का एक ही सहारा है अलाव नजर आ रहा है. उत्तर भारत के कई शहर ठंठ से ठिठुर गए हैं.
- दिल्ली में 8 डिग्री
- अमृतसर में 6 डिग्री
- लखनऊ में 6 डिग्री
- पटना में 9 डिग्री
- जयपुर में 9 डिग्री
तक तापमान रिकॉर्ड किया गया है और मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में सर्दी और सितम ढाएगी.