MCD Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों पार्टी के प्रचार प्रसार में व्यस्त चल रहे हैं. गुजरात के साथ ही दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए वे लगातार जनसम्पर्क कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने दिल्ली में बुधवार को पदयात्रा की. इस दौरान जब वह एक गली में पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें घेर लिया.


एक महिला कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके लापता मफलर पर सवाल पूछ लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अरविंद केजरीवाल अपने मफलर की वजह से चर्चा में रहे हैं. ठंड आते ही उनके गले में मफलर अपनी जगह बना लेता है, लेकिन इस बार अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. 


महिला ने क्या पूछा 


दरअसल, मुख्यमंत्री दिल्ली में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को वे एक इलाके में जनसम्पर्क के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने एक महिला कार्यकर्ता से उसका हाल जाना. तभी महिला ने उनसे पूछा लिया कि आपने मफलर क्यों नहीं पहना है? इस पर अरविंद केजरीवाल ठहाका लगाते हुए बोले कि अभी ठंड नहीं आई है, इसलिए नहीं पहना. इसके बाद उन्होंने लोगों के साथ एक सेल्फी ली और फिर प्रचार के लिए आगे बढ़ गए. 


पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की वीडियो 


महिला और सीएम अरविन्द केजरीवाल के बीच हुई बातचीत को आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, जो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 






राजनीति के शुरुआती दिनों में, उन्होंने यहां तक ​​​​मजाक में दावा किया था कि अगर सीबीआई ने उनके घर की तलाशी ली तो उन्हें केवल मफलर मिलेगा, इसके अलावा कुछ नहीं मिलेगा. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल से उनके लापता मफलर के बारे में पूछा गया हो.  गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड हैं और उनके लिए चार दिसंबर को मतदान होने वाले हैं. इस चुनाव में मुकाबला आप, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच होगा.


ये भी पढ़ें: Exclusive: 'समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है', गुजरात में abp न्यूज़ से बोले राजनाथ सिंह