Udit Raj Defending Aurangzeb: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए बयान के बाद विवाद छिड़ गया है. अब कांग्रेस नेता उदित राज भी अबू आजमी के सपोर्ट में आ गए हैं. उदित राज ने कहा कि अबु आजमी की बात का वो समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि औरंगजेब को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है.
ANI के मुताबिक, कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है, "मैं अबू आजमी के बयान का समर्थन करता हूं. उनकी बातों में कुछ गलत नहीं. मुगल राजा औरंगजेब ने मस्जिद भी तोड़ी थी. राजा एक दूसरे को प्रताड़ित करते थे. बड़े राजा छोटे राजाओं को प्रताड़ित करते थे, लेकिन सिर्फ एक राजा को टारगेट करना पूरी तरह से गलत है. हिंदुओं में भी कई क्रूर राजा हुए हैं, लेकिन 17वीं शताब्दी के मुगल राजा औरंगजेब को ही क्यों टारगेट किया जा रहा है."
क्या था अबू आजमी का बयान?
हुआ कुछ यूं था कि सपा नेता अबू आजमी ने मुगल राजा औरंगजेब का बचाव करते हुए एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह 17वीं शताब्दी के मुगल बादशाह औरंगजेब को क्रूर और अत्याचारी नहीं मानते. आजकल फिल्मों के जरिए मुगल राजाओं की विकृत छवि जनता को दिखाई जा रही है.
शिवसेना सांसद ने दर्ज कराई एफआईआर
अबू आजमी के इस बयान के बाद राजनीतिक बहस छिड़ गई. शिवसेना शिंदे गुट के नेता और ठाणे से सांसद नरेश म्हस्के वागले पुलिस स्टेशन पहुंच गए. शिवसेना सांसद के साथ शिंदे गुट के मुस्लिम समुदाय के कार्यकर्ता भी उनके साथ पुलिस स्टेशन पहुंच गए और जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद म्हस्के ने अबू आजमी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया. यही नहीं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अब वह आदमी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें- 'औरंगजेब को अपना आदर्श मानते हैं, शमा सिकंदर को निकाल देना चाहिए', भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइल से पहले बोली BJP