बाबरी गिरने के बाद SSP को क्यों सता रहा था हत्या का डर: ढांचा से 100 मीटर दूर थे डीबी राय, 12 धाराओं में दर्ज हुई थी FIR

बाबरी मस्जिद विध्वंस के वक्त डीबी राय एसएसपी थे (Photo- Social Media)
जब बाबरी के गुंबद को भीड़ गिरा रही थी, तो अयोध्या के एसएसपी डीबी राय ढांचे से कोई 100 मीटर की दूरी पर ही मौजूद थे. डीबी राय पर आरोप लगा कि उन्होंने भीड़ को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
अयोध्या कांड में पुलिस अधिकारी देवेंद्र बहादुर राय की एंट्री साल 1992 की शुरुआत में हुई थी. डीबी के नाम से मशहूर देवेंद्र बहादुर एक समान्य तबादले में उस वक्त फैजाबाद के एसएसपी बनकर पहुंचे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें