बाबरी गिरने के बाद SSP को क्यों सता रहा था हत्या का डर: ढांचा से 100 मीटर दूर थे डीबी राय, 12 धाराओं में दर्ज हुई थी FIR

जब बाबरी के गुंबद को भीड़ गिरा रही थी, तो अयोध्या के एसएसपी डीबी राय ढांचे से कोई 100 मीटर की दूरी पर ही मौजूद थे. डीबी राय पर आरोप लगा कि उन्होंने भीड़ को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया.

अयोध्या कांड में पुलिस अधिकारी देवेंद्र बहादुर राय की एंट्री साल 1992 की शुरुआत में हुई थी. डीबी के नाम से मशहूर देवेंद्र बहादुर एक समान्य तबादले में उस वक्त फैजाबाद के एसएसपी बनकर पहुंचे थे.

Related Articles