दिल्ली चुनाव: मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट क्यों नहीं देती है बीजेपी ? मनोज तिवारी ने दिया ये जवाब
दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पार्टी दिल्ली को शांति बाग बनाना चाहती है. सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित है. ऐसा नहीं होता तो दो घंटे के अंदर प्रदर्शन समाप्त हो जाता.
नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार ना उतारने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट भी देते हैं तो भी वो जिताऊ नहीं होते हैं. मनोज तिवारी ने यह बात अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कही है. इस इंटरव्यू में तिवारी ने शाहीन बाग को लेकर भी अपनी बात रखी.
मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर मनोज तिवारी से पूछा गया कि 1993 के बाद से बीजेपी ने विधानसभा में कोई मुस्लिम उम्मीदवार क्यों नहीं उतारा. इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''हम उन्हें टिकट देते भी हैं तब भी वो जीतने में हमारी मदद नहीं करते. केंद्र में मुस्लिम समुदाय से हमारे एक मंत्री भी हैं. हमें उन्हें (मुस्लिम नेताओं को) राज्यसभा और विधान परिषद (राज्यों में) से लाते हैं. हमने उन्हें कई बार टिकट दिया लेकिन वे जीत नहीं पाए.''
शाहीन बाग पर क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष? मनोज तिवारी ने शाहीन बाग को लेकर कहा कि बीजेपी ने शाहीन बाग को चुनावी मुद्दा नहीं बनाया. हमारा मुद्दा तो दिल्ली को शांति बाग बनाना है. शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर लोगों को हो रही दिक्कत के लिए मनोज तिवारी ने विपक्षी पार्टी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है. तिवारी ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर शाहीन बाग के रहने वाले इस प्रदर्शन का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने इस इलाके को अशांत बना रहा है. प्रदर्शन के चलते शहर में जाम कि स्थिति है और लाखों लोगों को इससे परेशानी हो रही है.
अनुराग ठाकुर के बयान का बीजेपी नहीं करती समर्थन अनुराग ठाकुर और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के सवाल पर तिवारी ने कहा कि बीजेपी किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करती है. पार्टी कानून के हिसाब से आतंकवादियों को सजा देने पर भरोशा करती है. उन्होंने कहा कि अनुराग ने गोली मारो नहीं कहा था. दरअसल जिस तरह के नारे शाहीन बाग में लगाए जा रहे हैं, जैसे- पीएम को गोली मारो, एचएम को गोली मारो, जिन्ना वाली आजादी, इसके कारण वो अति उत्साह में ऐसा कह गए. हालांकि बीजेपी उनके बयानों का समर्थन नहीं करती है.
शाहीन बाग के नारों और भाषणों पर चुनाव आयोग ले एक्शन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए चुनाव आयोग ने उनको दंड दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि शाहीन बाग में जिस प्रकार नारे और अमानतुल्ला खान, मणि शंकर अय्यर और शशि थरूर जैसे नेताओं द्वारा भाषण दिया गया उस पर भी चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए.
शाहीन बाग में 50 दिनों से चल रहे आंदोलन के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि यह सरकार की असफलता नहीं है. दरअसल इससे पता चलता है कि सरकार अपने नागरिकों को लेकर संवेदनशील है, क्योंकि वहां महिलाएं और बच्चे प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा नहीं होता तो दो घंटे के अंदर प्रदर्शन को खत्म कर दिया गया होता.
पूरी दिल्ली को शाहीन बाग बनाना चाहते हैं अरविंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने 50 दिनों से रास्ते को बंद कर रखा है लेकिन वो वहां नहीं गए. क्या वह लोगों से रास्ता खोलने की अपील नही कर सकते? बावजूद इसके वो कहते हैं कि वह शाहीनबाग के साथ हैं. इसका मतलब है कि वह दिल्ली को शाहीनबाग बनाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: कर्नाटक पुलिस ने हाई कोर्ट से कहा- आध्यात्मिक दौरे पर है नित्यानंद, नोटिस भेजने में असमर्थ
पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आए 25 हिंदू परिवार, कहा- ‘वहां जीना मुश्किल, मोदी यहां दें नागरिकता’