(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गुजरात: AAP के ऑफिस में 'शराबी' की तस्वीर वायरल, BJP को क्यों मांगनी पड़ी माफी, जानिए
गुजरात के लोकल इलेक्शन में आम आदमी पार्टी का दबदबा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच बीजेपी ने AAP पर ऐसा आरोप लगाया है, जिसको लेकर पार्टी को माफ़ी मांगनी पड़ी है. ये पूरा मामला एक वायरल फोटो से शुरू हुआ था.
गुजरात के लोकल इलेक्शन में आम आदमी पार्टी का दबदबा बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर इन दिनों बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. हालांकि, इसबार बीजेपी ने AAP पर ऐसा आरोप लगाया है, जिसको लेकर पार्टी को माफ़ी मांगनी पड़ी है. ये पूरा मामला एक वायरल फोटो से शुरू हुआ था.
दरअसल, इस वायरल फोटो में एक ‘बेसुध’ सा आदमी नजर आ रहा है. बीजेपी ने दावा किया कि यह फोटो आम आदमी पार्टी के सूरत ऑफिस का है. फोटो में देखा जा सकता है कि यह शख्स सोफे पर पैर फैलाकर जमीन पर लेटा है. वहीं, पीछे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का बैनर लगा है.
बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ता शराब पीकर धुत पड़ा है. लेकिन आदम आदमी पार्टी ने इस आरोप का खंडन किया था. इसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने जब पूरे मामले का खुलासा किया तो बीजेपी को सामने आकर मांफी मांगनी पड़ी.
बीजेपी नेताओं ने लगाया था आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वायरल फोटो सूरत शहर के गोपीपुरा इलाके में बने आम आदमी पार्टी ऑफिस की है. इस तस्वीर को बीजेपी के कई स्थानीय नेताओं की सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इनमें सूरत से वार्ड नम्बर 21 के पार्षद वृजेश उंदकट भी शामिल हैं. उन्होंने इस तस्वीर को 2 बार अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा, "आम आदमी पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ता शराब के नशे में धुत होकर पड़ा है." इसके बाद आम पार्टी ने मामले की जांच शुरू की.
सीसीटीवी में हुआ मामले का खुलासा
सीसीटीवी में खुलासा हुआ कि यह कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी का नहीं, बल्कि बीजेपी का ही है. यह कार्यकर्ता नशे की हालत में AAP के ऑफिस में पहुंच गया था. बता दें इस क्षेत्र में आम आदमी पार्टी और बीजेपी का पार्टी ऑफिस आसपास ही है. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए आम आदमी पार्टी से माफी मांगी है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पेट्रोल-डीजल के दाम को कम कराएगी पप्पू यादव की पार्टी! आरा में टमटम से घूमकर कही ये बात
VIDEO VIRAL: आरा में हथियारबंद गुंडों की दबंगई, पिस्टल भिड़ाकर बोले- 'अभी के अभी ठोक देम'