नई दिल्लीः राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कल विधायक दल की बैठक बुलाई. इस बैठक में सचिन पायलट ने भी हिस्सा लिया. इसके बाद सीएम गहलोत ने विधानसभा सत्र बुलाने की घोषणा की. वहीं बीजेपी ने एलान किया कि वो विधानसभा सत्र के पहले ही दिन गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. लेकिन बीजेपी का यह कदम काफी हैरान करने वाला है, क्योंकि उसके पास नंबर नहीं है.


सचिन पायलट की वापसी से टला खतरा


राजस्थान कांग्रेस के भीतर जारी आंतरिक कलह का अंत हो गया है. बीते बृहस्पतिवार को सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में हिस्सा लिया. नाराजगी दूर होने के बाद पायलट की गहलोत से ये पहली मुलाकात थी. इसके साथ ही गहलोत सरकार पर छाए संकट के बादल भी टल गए.


बीजेपी कर रही अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार 


राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेहनत की है उसे देखकर लगता है कि शायद वो विश्वास मत का प्रस्ताव रखें. इसके साथ ही उनका कहना था कि वह राजस्थान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार कर रहे हैं.


आंकड़ों में पिछड़ी बीजेपी


फिलहाल 200 विधानसभा सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के पास राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के 3 विधायक और एक निर्दलीय के समर्थन के साथ कुल 76 सीटें हैं. वहीं 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में बहुमत के लिए 101 विधायकों का समर्थन जरूरी है.


ऐसे में सचिन पायलट की वापसी के साथ ही एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के खेमे में 107 विधायकों का समर्थन जुड़ गया है. सचिन पायलट के समर्थन में 19 विधायकों के होने से कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल घिर गए थे.


गिर सकता है बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव 


राजस्थान विधानसभा में इन्डियन नेशनल कांग्रेस को 107 सीट तो 13 सीटों पर निर्दलीय विधायक, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, राष्ट्रीय लोक दल को 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को 3 और भारतीय जनता पार्टी को 72 सीट मिली थी. बीजेपी के आंकड़े को देखा जाए तो वह बहुमत से काफी दूर है. वहीं निर्दलियों, भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो, माकपा के एक विधायक और राष्ट्रीय लोक दल के विधायकों का समर्थन देखे तो कांग्रेस के समर्थन में 124 वोट पड़ना तय है. ऐसे में बीजेपी का अविश्वास प्रस्ताव गिरना तय माना जा रहा है.


इसे भी देखेंः


कांग्रेस राजस्थान विधानसभा में लाएगी विश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला


सुशांत मामले में सभी पक्षों ने SC में जमा की लिखित दलील, फैसला जल्द आने की उम्मीद