MCD Polls: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (10 दिसंबर) को कहा कि एमसीडी चुनाव के प्रचार के दौरान तैनात बीजेपी की ‘‘भारी मशीनरी’’ ने इसे आम आदमी पार्टी के तरफ से अब तक लड़ा गया सबसे कड़ा मुकाबला बना दिया था. उन्होंने बीजेपी पर ‘आप’ पार्षदों को ‘‘खरीदने’’ की कोशिश करने का आरोप लगाया. नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी ने ‘आप’ पार्षदों को टेलीफोन करना और उन्हें 20 लाख रुपये तक की पेशकश देना शुरू कर दिया है.


उन्होंने दावा किया, ‘‘यह चुनाव बहुत मुश्किल चुनाव था. कुछ लोग कहते हैं कि यह आसान चुनाव था, लेकिन ऐसा नहीं है. जिस तरीके से उन्होंने हमारे खिलाफ साजिश रची और जिस तरीके से हमारे खिलाफ सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल किया, उससे यह हमारे तरफ से अभी तक लड़ा गया सबसे मुश्किल चुनाव था.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘प्रचार के दौरान बीजेपी के तरफ से तैनात भारी मशीनरी ने इसे आप पार्टी के लिए अब तक का सबसे कड़ा चुनाव बना दिया था.’’


आप पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया गया


जेल में बंद मंत्री एवं ‘आप’ नेता सत्येंद्र जैन के लीक वीडियो के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने ‘‘हमारे खिलाफ दुष्प्रचार’’ फैलाने के लिए मीडिया पर दबाव बनाया. ‘आप’ प्रमुख ने कहा, ‘‘वे आपको खरीदने की कोशिश करेंगे. उन्होंने पार्षदों को फोन करना शुरू कर दिया है. किसी को 10 लाख रुपये तो किसी को 20 लाख रुपये की पेशकश की जा रही है. वे उन्हें (पार्षदों) अपने पक्ष में वोट करने के लिए कह रहे हैं.’’


केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे पूरी तरह विश्वास है कि आपमें से कोई उनके जाल में नहीं फंसेगा. हालांकि, हमें उन्हें बेनकाब करने की जरूरत है. अपने फोन को रिकॉर्डिंग पर रखिए और जब भी उनका फोन आए, उसे रिकॉर्ड करिए.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘सभी हथकंडों के बावजूद बीजेपी काम और विश्वास से हासिल की गई आप की साख को नहीं तोड़ सकी.’’


बीजेपी के दुष्प्रचार के बावजूद हमें वोट दिया


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उनके दुष्प्रचार के बावजूद लोगों ने एमसीडी में हमें वोट दिया. इसका मतलब है कि हमने जो किया और पिछले कुछ वर्ष में अर्जित किया, उस पर लोग विश्वास करते हैं. बीजेपी को लगता है कि लोगों को आसानी से ठगा जा सकता है लेकिन जनता मूर्ख नहीं है, वे बीजेपी के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आए.’’ उन्होंने दावा किया कि ‘आप’ सकारात्मक राजनीति करती है और अपने काम के बारे में बात कर रही है, न कि बीजेपी की तरह जो जेल में बंद एक ठग के ‘‘फर्जी वीडियो और पत्र फैलाती’’ है. 


सकारात्मक राजनीति से हारी बीजेपी


गौरतलब है कि जैन के आगंतुकों तथा जेल अधीक्षक से मिलने, फल और सब्जियां खाने तथा जेल की अपनी कोठरी में मालिश कराने के कथित वीडियो वायरल हो गए थे, जिससे बीजेपी को ‘आप’ पर हमला करने का मौका मिल गया था. इससे पहले, जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि ‘आप’ नेता जैन ने 2019 में उससे 10 करोड़ रुपये ‘‘वसूले’’ थे. केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम सकारात्मक राजनीति करते हैं और अपने काम के बारे में बात करते हैं. बीजेपी ने फर्जी वीडियो और जेल में बंद एक ठग के पत्रों के जरिए हमें अपने काम के बारे में चर्चा नहीं करने दी.’’


हमारे खिलाफ मीडिया पर दबाव बनाया 


केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘‘इसके अलावा उन्होंने हमारे खिलाफ मीडिया पर दबाव बनाया, मीडिया को धमकाया और दुष्प्रचार अभियान चलाया. हर सुबह नौ बजे कोई नया फर्जी वीडियो आता था.’’ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह एमसीडी के लिए एक स्वर्णिम युग होने जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें कूड़े के पहाड़ों को हटाना है, सभी सड़कों को साफ करना है और प्राथमिक स्वास्थ्य प्रणाली में सुधार करना है.’’ ‘आप’ की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा, ‘‘लोगों ने अपने शहर को साफ करने की उम्मीद के साथ एमसीडी में बीजेपी के 15 साल लंबे शासन को उखाड़ फेंका है. हमें इस कसौटी पर खरा उतरना है.’’


इस मौके पर, ‘आप’ ने पार्टी नेताओं आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान को पार्षदों के लिए समन्वयक और संरक्षक नियुक्त करने की घोषणा की और उन्हें तीन-तीन जिलों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी. ‘आप’ ने राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को नगर निगम में बीजेपी से सत्ता छीन ली थी. केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने एमसीडी के 250 में से 134 वार्ड जीते हैं, जबकि भाजपा को 104 वार्ड में जीत मिली.


ये भी पढ़ें:  Sukhvinder Singh Sukhu: हंगामा, नारेबाजी और विरोध...ऐसे सुखविंदर सिंह सुक्खू का हिमाचल CM के लिए फाइनल हुआ नाम