Sidhu Moose Wala की सुरक्षा में क्यों की गई कटौती? बर्थडे से पहले पंजाबी सिंगर की हत्या को लेकर उठ रहे ये 5 बड़े सवाल
Punjabi Singer Murder: पंजाब में जिसके सुर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं दुनिया में धूम मचाई, उस सिंगर की आवाज हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर दी गई.
Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब के मानसा में 29वें जन्मदिन से ठीक पहले रविवार को पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) पर ताबड़तोड़ 30 गोलियों की बौछार कर हत्या कर दी गई. सिद्धू की हत्या से पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी वैसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) के साथी गोल्डी बराड (Goldy Brar) ने ली है. गोल्डी बराड़ कनाडा में रहता है जबकि लॉरेंस बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद है. हालांकि, सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. सिद्धू मूसेवाला पर हमले से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में कटौती कर दी गई. सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में पहले 4 जवान तैनात थे. लेकिन एक दिन पहले उसे घटाकर 2 जवानों को तैनात किया गया .
मूसेवाला की हत्या को लेकर पांच बड़े सवाल
मूसेवाला की हत्या का जिम्मेदार कौन? सवाल ये है कि हमले के वक्त सुरक्षाकर्मी मौजूद क्यों नहीं थे? सिद्धू मूसेवाला अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को क्यों नहीं ले गए? बुलेटप्रूफ गाड़ी होते हुए भी मूसेवाला उससे क्यों नहीं गए और जब जान का खतरा था तो इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई? फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि सुरक्षा में चूक कहां हुई और सिद्धू मूसेवाला की हत्या का असल जिम्मेदारी कौन है.
कौन है पंजाब सिंग मूसावाला?
पंजाब में जिसके सुर का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला, संगीत के क्षेत्र में एक युवा सिंगर ने पंजाब ही नहीं दुनिया में धूम मचाई, उस सिंगर की आवाज हमेशा हमेशा के लिए खामोश कर दी गई. 30 साल से भी कम उम्र में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने दुनिया छोड़ दी. क्योंकि दिनदहाड़े मूसेवाला को घेरकर गोलियों की बौछार की गई.
28 साल के सिद्धू मूसेवाला मानसा जिले से के रहने वाले थे. कनाडा में पढ़ाई की. कनाडा से सिंगर बनकर लौटें. कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा. सिद्धू मूसेवाले का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. 28 साल के सिद्धू मूसेवाला मानसा को रहने वाले थे. मूसेवाला ने कनाडा में पढ़ाई की. कनाडा से सिंगर बनकर लौटे. मूसेवाला विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं.
कांग्रेस से लड़ा विधानसभा चुनाव
दिसंबर 2021 में ही मूसेवाला कांग्रेस में शामिल हुए थे. इसी साल हुए विधानसभा चुनाव में वो मानसा सीट से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े. लेकिन आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे. सिद्धू मूसेवाला सिंगिंग की दुनिया में जितने कामयाब थे. उनकी जिंदगी में विवाद भी कम नहीं थे. अपने कुछ शौक के चलते उनकी शोहरत पर ग्रहण भी लगा. वो बदनाम भी हुए. अपने गानों में हथियारों का जिक्र करने के चलतो वो कई बार विवादों में फंसते रहे. सिद्धू मूसेवाले पर गन कल्चर को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे. मूसेवाले पर आर्म्स एक्ट में मुकदमा भी दर्ज है. मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंच गया.
ये 10 मई की सिद्धू मूसेवाला की ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट है, जिसमें वो पिस्टल को कान पर मोबाइल की तरह लगाए नजर आए. हथियारों से जुड़े विवाद के अलावा मूसेवाला पर कोराना काल में लॉकडाउन के दौरान कोविड प्रोटोकाल तोड़ने के आरोप भी लगे थे. वो शूटिंग करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों और किसने की? सामने आया बड़ा सच