नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में किसकी जीत होगी इसका पता तो 18 दिसंबर को ही चलेगा लेकिन एक्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी जीत सकती है. कांग्रेस और उसके सहयोगी एक्जिट पोल्स को गलत मान रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस इस बार गुजरात में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरेगी और सरकार बनाएगी.
- 6 चैनलों के एक्जिट पोल के मुताबिक गुजरात में बीजेपी सत्ता में आएगी
- एबीपी न्यूज़ के एक्जिट पोल के मुताबिक भी गुजरात में बीजेपी जीत सकती है
- एक्जिट पोल के नतीजों से बीजेपी बेहद खुश दिख रही है लेकिन कांग्रेस सहमत नहीं.
गुजरात चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने वाले पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को भी एग्जिट पोल नतीजों पर भरोसा नहीं है, वो अब भी बीजेपी की हार का दावा कर रहे हैं. हार्दिक ने ट्वीट करके कहा कि एग्जिट पोल में भाजपा जीत रही है फिर भी कार्यकर्ता और नेता खुश क्यों नहीं हैं?
पहले भी गलत निकले हैं एक्जिट पोल
- 2004 के लोकसभा चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल ने बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की थी जो गलत निकली
- 2009 लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में कांग्रेस के नुकसान की बात कही थी लेकिन कांग्रेस मजबूती के साथ सत्ता में वापस आई
- 2007 के यूपी चुनाव में मायावती को किसी एग्जिट पोल ने नहीं जिताया था लेकिन बीएसपी सत्ता में आई
- 2015 में दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की महाविजय का अनुमान कोई एग्जिट पोल नहीं लगा पाया
- 2016 के तमिलनाडु चुनाव में एग्जिट पोल ने DMK-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त दिखाई गई लेकिन जीत जयललिता की हुई
अब इन्हीं आंकड़ों का सहारा लेकर कांग्रेस गुजरात के एग्जिट पोल पर सवाल उठा रही है. सवाल ये है कि क्या गुजरात के एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हो सकते हैं. गुजरात चुनाव के नतीजे सोमवार यानी 18 दिसंबर को आएंगे और तभी साफ होगा कि एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए या नहीं.