एक्सप्लोरर
Advertisement
Raj Kundra Case: राज कुंद्रा की जमानत याचिका का क्यों विरोध कर रही है क्राइम ब्रांच | कोर्ट को बताया
Raj Kundra Case: क्राइम ब्रांच ने अपने जवाब में कोर्ट को बताया कि राज कुंद्रा एक ब्रिटिश नागरिक है और उसे जमानत मिली तो वो फरार हो सकता है. इसके साथ ही कहा कि जमानत मिलने पर सबूत मिटा सकता है.
Raj Kundra Case: पॉर्नोग्राफी मामले में गिरफ़्तार राज कुंद्रा फ़िलहाल न्यायिक हिरासत में है और उसकी ज़मानत याचिका क़िला कोर्ट ने ख़ारिज कर दी है. इसके बाद अब कुंद्रा ने सेशंस कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया है. इसी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आज क्राइम ब्रांच को अपना जवाब दायर करने को कहा था कि आख़िर वो क्यूं ज़मानत याचिका का विरोध कर रहे हैं, उन्हें जांच में क्या कुछ मिला है?
- क्राइम ब्रांच की प्रोपर्टी सेल ने अपने जवाब में क्या कहा?
- राज कुंद्रा ने जांच में सहयोग ना करते हुए कुछ इलेक्ट्रोनिक एविडेंस मिटाने की कोशिश की थी जिस वजह से उन्हें गिरफ़्तार किया है. अगर ज़मानत पर रिहा हुए तो एविडेंस मिटा सकते हैं.
- पुलिस को जांच के दौरान हॉट्शॉट से जुड़े व्हट्सएप चैट, ईमेल और इनवॉयस मिले हैं जिससे यह पता चलता है कि कुंद्रा का इस मामले में सहभाग है. इसके अलावा इस मामले में गिरफ़्तार कुंद्रा का सहयोगी आईटी हेड रायन थॉर्प भी कुंद्रा के कहने पर कई सबूत मिटाने का काम करता था.
- कोर्ट के आदेश के बाद कुंद्रा के कार्यालय की तलाशी ली गयी थी जिसके बाद पंचनामा पर कुंद्रा को हस्ताक्षर करने को कहा गया तो मना कर दिया. उसी समय जब पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 41(a)(1) के तहत नोटिस दी तो उसे स्वीकार करने से मना कर दिया और उसपर हस्ताक्षर भी नहीं किया. किसी भी सवाल का ठीक से जवाब नहीं दिया. इसके अलावा पुलिस ने यह भी पाया की उन्होंने अपने मोबाइल से कुछ महत्वपूर्ण सबूत मिटा रहे हैं. इस वजह से कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ़्तार कर लिया गया.
- जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने अश्लील वीडियो पोर्न कंटेंट को हॉट्शॉट एप पर प्रसारित किया.
- गिरफ़्तारी के बाद कुंद्रा के कार्यालय से पुलिस को हॉट्शॉट पर प्रसारित किए अश्लील वीडियोज मिले हैं. उसके पास से हॉट्शॉट से जुड़े ईमेल के स्क्रीन शॉट लिए गए. कुंद्रा के डिलीट किए गए आइ-क्लाउड से 17 अश्लील वीडियो की लिस्ट मिली. लैपटॉप से केनरिन कम्पनी को किए ईमेल और इनवॉयस मिले हैं. ट्राफ़िक जंकी नाम की साइट जो की पोर्न वेबसाइट पर विज्ञापन देती है उसके माध्यम से हॉट्शॉट का पोर्न साइट पर प्रमोशन से जुड़े ईमेल मिले हैं. इसके अलावा कुंद्रा के मोबाइल से प्रदीप बक्शी के 119 अश्लील वीडियोज़ की लिस्ट मिली है.
- कुंद्रा ने इस मामले में गिरफ़्तार उमेश कामत और रायन थॉर्प के साथ मिलकर अश्लील वीडियो को प्रसारित किया और उसके लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज के रूप में पैसे लिए. इन पैसों के व्यवहार को जानने के लिए जांच चल रही है.
- इस मामले में गिरफ़्तार दूसरा आरोपी और कहां कहां से इन वीडियोज़ को अपलोड करते थे, इसकी जांच करना बाक़ी है. इसके अलावा साक्षीदारों से भी पूछताछ करनी है.
- कुंद्रा यह केनरिन कम्पनी के मालिक प्रदीप बक्शी जो कि उसका रिश्तेदार भी है, उसके सम्पर्क में था और ज़मानत मिलने पर वो उसे भगाने में मदद कर सकता है और सबूत मिटा भी सकता है.
- आरोपी कुंद्रा ब्रिटिश नागरिक है और ज़मानत मिलने पर फ़रार हो सकता है.
- कुंद्रा को सिनेमा जगत के कई लोग पहचानते हैं. पुलिस को शक है कि सिनेमा जगत के अभिनेता और अभिनेत्रियों के अश्लील वीडियोज को भारत के बाहर भेजा गया होगा जिसकी जांच अभी चल रही है.
- इस मामले में गरीब और असहाय महिला के सबूत लाकर देने के आसार हैं. अगर कुंद्रा को ज़मानत मिलती है तो ये मिलने में दिक्कतें आएंगी.
इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 अगस्त को होनी है.
New Movies On OTT: इस हफ्ते रिलीज होंगी भुज, शेरशाह सहित ये बेहतरीन फ़िल्में और सीरीज, देखें लिस्ट
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion