Assam: सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आमिर खान से आखिर क्यों कहा- अभी नहीं करें असम का दौरा? जानें
Independence Day: शुक्रवार को असम सीएम हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अभिनेता आमिर खान ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों तक उनके (मुख्यमंत्री के) अनुरोध पर असम की अपनी प्रस्तावित यात्रा टाल दी है.
Independence Day: असम (Assam) के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता आमिर खान (Actor Aamir Khan) ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों तक उनके (मुख्यमंत्री के) अनुरोध पर असम की अपनी प्रस्तावित यात्रा टाल दी है. सरमा ने 'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) फिल्म के अभिनेता (Actor) से अपनी यात्रा टालने का अनुरोध किया था ताकि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) समारोहों से ध्यान नहीं भटके.
मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, 'आमिर खान यहां आना चाहते थे और इस बारे में उन्होंने मुझसे बात की. लेकिन यह सुनिश्चित करना है कि स्वतंत्रता दिवस समारोहों से ध्यान नहीं भटके. मैंने उनसे 15 अगस्त के बाद आने का आग्रह किया है. '
उन्होंने कहा, 'हम स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे से ध्यान नहीं हटाना चाहते.' सरमा ने कहा कि वह फोन पर खान से नियमित रूप से संपर्क में हैं और जब कभी मैं उनसे कहूंगा, अभिनेता राज्य की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम बाद में तारीख तय करेंगे.' जब राज्य विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहा था तो खान ने इस साल जून में मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष में 25 लाख रुपये दिए थे.
आमिर खान की फिल्म का पहले दिन नहीं चला कुछ खास जादू
'लाल सिंह चड्ढा' (Lal Singh Chaddha) में आमिर (Aamir Khan) के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) , मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. नागा चैतन्य (Naga Chatayan) ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. हॉलीडे पर रिलीज होने का भी लाल सिंह चड्ढा को कुछ खास फायदा नहीं हुआ है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ने पहले दिन करीब 10-11 करोड़ की कमाई की है.
यह भी पढ़ेंः