पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन में क्यों नहीं पहुंचे दिग्गज ? कांग्रेस नेता ने बताया कारण
Dr. Manmohan Singh Death News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां रविवार (29 दिसंबर) को मजनू का टीला गुरुद्वारे के पास यमुना नदी में विसर्जित कर दी गईं थीं.
Dr. Manmohan Singh News: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में गांधी परिवार के नदारद होने पर भाजपा ने सवाल उठाए थे. भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां पर कैमरा नहीं था इसलिए गांधी परिवार भी नदारद था.
इसी बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने कहा है कि परिवार की निजता का सम्मान करते हुए दिवंगत नेता सरदार डॉ.मनमोहन सिंह की अस्थियों को चुनने और विसर्जित करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता परिवार के साथ नहीं गए.
पवन खेड़ा ने जारी किया बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को प्रेस बयान में कहा,"परिवार की निजता का सम्मान करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सरदार डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियों को चुनने और विसर्जित करने के लिए परिवार के साथ नहीं गए. हमारे प्रिय दिवंगत नेता के अंतिम संस्कार के बाद सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने उनके निवास पर परिवार से मुलाकात की."
उन्होंने आगे कहा, "उनसे चर्चा करने के बाद,यह महसूस किया गया कि चूंकि अंतिम संस्कार के समय परिवार को कोई निजता नहीं मिली और परिवार के कुछ सदस्य चिता स्थल पर नहीं पहुंच पाए इसलिए उन्हें फूल चुनना और अस्थियों के विसर्जन के लिए कुछ निजता देना उचित होगा, जो कि करीबी परिवार के सदस्यों के लिए भावनात्मक रूप से पीड़ादायक और कठिन वक्त होता है. बता दें की पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां रविवार को उनके परिवार के सदस्यों ने सिख रीति-रिवाजों के साथ मजनू का टीला गुरुद्वारे के पास यमुना नदी में विसर्जित की गईं थीं.
बीजेपी है हमलवार
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अस्थियां के विसर्जन के दौरान कांग्रेस नेता नदारद रहे थे. इसको लेकर भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस पर तंज कसा. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अस्थि विसर्जन के वक्त कांग्रेस का कोई नेता मौजूद नहीं था.उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा था, यह देखकर बहुत दुख हुआ कि डॉ. मनमोहन सिंह जी की अस्थियां विसर्जित किए जाने के समय कांग्रेस या गांधी परिवार का एक भी सदस्य मौजूद नहीं था. मीडिया का ध्यान खींचने और राजनीति करने के लिए कांग्रेस मौजूद थी, लेकिन जब उन्हें सम्मान देने की बात आई तो वे नदारद हो गए. वाकई शर्मनाक है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने कहा, " यह देखना दुखद है कि गांधी परिवार कल से पूर्व प्रधानमंत्री के अंतिम संस्कार पर राजनीति करने में लगा हुआ था. लेकिन आज यमुना के किनारे उनकी अस्थियां विसर्जित करते समय कोई कैमरा नहीं था तो वहां न तो गांधी परिवार का कोई सदस्य गया न ही कोई कांग्रेस का नेता नजर आया."