TMC Leader Files RTI For BBC Documentary: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पास एक आरटीआई (RTI) आवेदन दायर किया है. इसमें उन फाइलों की कॉपी मांगी हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से संबंधित हैं. गोखले ने कहा कि जब मोदी सरकार सुदीप्तो सेन की विवादास्पद फिल्म 'द केरला स्टोरी' का प्रचार कर रही थी तो वे बीबीसी डॉक्यूमेंट्री देखने वाले लोगों के बारे को लेकर असुरक्षित महसूस क्यों कर रहे थे.
गोखले ने ट्वीट किया कि पश्चिम बंगाल सरकार के कानून और व्यवस्था के आधार पर नफरत फैलाने वाली फिल्म केरला स्टोरी पर बैन लगाने पर बीजेपी और मोदी सरकार हंगामा करने लगी. वहीं, जनवरी में अपनी शक्तियों को लागू कर उन्होंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन' पर बैन लगा दिया था. पीएम मोदी खुद केरला स्टोरी का प्रचार करते हैं लेकिन बीबीसी डॉक्यूमेंट्री देखने वाले लोगों को लेकर असुरक्षित हैं. उन्होंने इसे दोहरे मापदंड की राजनीति करार दिया है.
'लोगों को देखने दी जानी चाहिए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री'
गोखले ने आगे कहा कि अगर बीजेपी वास्तव में 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के लिए खड़े होने का दावा करती है तो लोगों को बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री भी देखने दी जानी चाहिए. पाखंड क्यों? इसलिए मैंने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने के फैसले से संबंधित सभी फाइलों की कॉपी के लिए एक आरटीआई दायर की है. उन्होंने मंत्रालय से बैन से संबंधित सभी फाइलें, फाइल नोटिंग और मेमो की मांग की है.
पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' को लेकर राजनीति
दरअसल, पश्चिम बंगाल में 'द केरला स्टोरी' फिल्म को काफी राजनीति देखने को मिल रही है. पहले सीएम ममता बनर्जी की तरफ से फिल्म को बैन किया गया था. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर लगे प्रतिबंध को हटा तो दिया लेकिन मूवी हॉल से गायब ही है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यहां हॉल मालिकों को धमकाया जा रहा है कि वह फिल्म की स्क्रीनिंग न करें.
ये भी पढ़ें: