Imran Khedawala News: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. यहां पार्टी को सिर्फ 17 सीटों पर जीत हासिल हुई. कांग्रेस के इन 17 विधायकों में से एक मुस्लिम उम्मीदवार को जीत मिली है. वहीं, बीजेपी ने गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 156 पर अकेले दम पर जीत हासिल की. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के खाते में 5 सीटें आईं.
गुजरात में कांग्रेस के मुस्लिम विधायक का नाम इमरान खेड़ावाला है. इमरान खेड़ावाला गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्होंने जमालपुर-खड़िया विधानसभा सीट पर बीजेपी-एआईएमआईएम-कांग्रेस की त्रिकोणीय जंग में जीत हासिल की. सोमवार को इमरान खेड़ावाला ने गुजरात में कांग्रेस के प्रदर्शन पर सवाल उठाया.
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त थे
इमरान खेड़ावाला ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में व्यस्त थे, जिसे एक साल पहले आयोजित किया जाना था. आपको यह दिल्ली से पूछना चाहिए कि यह यात्रा गुजरात से होकर क्यों नहीं गुजरी. पार्टी को गुजरात पर ध्यान देना चाहिए था, जिस तरह से भाजपा ने अपने राष्ट्रीय नेताओं को यहां लगाया था, कांग्रेस को भी ऐसा करना चाहिए था. गुजरात के इकलौते मुस्लिम कांग्रेस विधायक ने विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भारत जोड़ो यात्रा को जिम्मेदार बताया है. बता दें कि, भारत जोड़ो यात्रा गुजरात में नहीं पहुंची. यही वजह है कि भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
राहुल-प्रियंका को आना चाहिए था
इमरान खेड़ावाला ने आगे कहा कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की यहां रैली होनी चाहिए थी. वो यहां नहीं आए, जिसका हमें नुकसान हुआ. इसके साथ ही इमरान ने कहा कि मुझे लगता है कि हम अपने घोषणा पत्र को लोगों तक और बेहतर तरीके से पहुंचा सकते थे. पार्टी के मैनेजमेंट में कुछ कमी थी, जिसके चलते यह लोगों तक नहीं पहुंचा.
कांग्रेस के वोट बंट गए
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस का वोट बंट गया, जबकि भाजपा का वोट स्थिर रहा. जो लोग भाजपा से असंतुष्ट थे उन्होंने अपना वोट आप को दे दिया. मेरी सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार ने मुझे नुकसान पहुंचाया, उनकी वजह से मेरे 15000 वोट कम हुए. आप ने अपना चुनाव अभियान बाहर के लोगों से यहां कराया.
ये भी पढ़ें: कॉपरेटिव सेक्टर में जान फूंकने की तैयारी, जानें सहकारिता संशोधन बिल 2022 में क्या है खास?