Trending: नागपुर पुलिस से नासा तक, आखिर हर कोई केक की बातें क्यों कर रहा है?
"एवरीथिंग इज केक" ट्रेंड से ट्विटर पर काफी संख्या में जोक्स आने लगे. नागपुर पुलिस से लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया तक हर कोई केक के ट्रेंड में शामिल हो गया है.
नई दिल्ली: केक इंटरनेट पर छाया हुआ है. संभवतः एक साल के सबसे अजीब ट्रेंड में से एक "सब कुछ केक है" (एवरीथिंग इज केक) चल रहा है. इसने सोशल मीडिया यूजर्स को भ्रमित, निराश और इन सबके बीच उलझा दिया है. यह सब पिछले हफ्ते शुरू हुआ जब एक हाइपर-रियलिस्टिक क्रोक शू जैसा केक वायरल हुआ. टाइम पत्रिका के अनुसार यह एक्सट्राऑर्डिनरी केक तुर्की फूड आर्टिस्ट तुबा गेक्किल ने बनाया था और फूड वेबसाइट टेस्टी के सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद यह वायरल हो गया.
29 मिलयन व्यूज मिले
क्रोक शू केक को ट्विटर पर 29 मिलियन व्यूज मिले. इसके बाद हाइपर-रियलिस्टक केक के कई वीडियो बने और सोशल मीडिया पर आ गए. वीकंड तक ट्विटर पर अधिकांश वस्तुएं जैसे केले से लेकर बीयर के डिब्बे तक सब पर केक के वीडियो बन गए. रोज काम आने की वस्तुओं के वीडियो भी लोग सोशल मीडिया पर डाल कर पूछने लगे क्या यह वास्तव में केक है.
This is what started the cake jokes, in case you're lost😄 pic.twitter.com/Lq01fiVEjN
— Femi Uche🐐 (@iamspreado) July 13, 2020
"एवरीथिंग इज केक" ट्रेंड से ट्विटर पर काफी संख्या में चुटकले आने लगे. नागपुर पुलिस से लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया तक हर कोई केक के ट्रेंड में पॉप कल्चर रेफरेंस और सुरक्षा चेतावनियों के साथ शामिल हो गया है.
क्या यह एक केक था? नागपुर पुलिस
नागपुर सिटी पुलिस ने सोमवार को क सड़क सुरक्षा वार्निंग शेयर की, जिसमें एक व्यक्ति एक चाकू के साथ हेलमेट के टुकड़े करने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने फोटो शेयर करते हुए लिखा "यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या यह एक केक था. यह नहीं है. यह एक लाइफ सेविंग हेलमेट था और इसे अपनी सुरक्षा के लिए पहनें!" नासा इस पर एक पोस्ट डाला और लिखा कि नासा ने हमारे सौर मंडल के बाहर 4,000 से अधिक ग्रहों की खोज की है. अफसोस की बात है, उनमें से एक केक नहीं है.
Tried to find out whether this was a cake. It's not. It was and will be a Life Saving Helmet. Wear it for your own safety ! A piece of advice from #NagpurPolice pic.twitter.com/MI3cMlYQ3R
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) July 13, 2020
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में आए 2.15 लाख नए मामले, अबतक पांच लाख 80 हजार लोग मरे सचिन पायलट आज खोल सकते हैं पत्ते, बीजेपी ने भी बुलाई अहम बैठक | पढ़ें सियासी हलचल की 10 बड़ी बातें