नई दिल्ली: क्या कोरोना वायरस का खतरा आपके मोबाइल और आपके लैपटॉप पर भी है? ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि दिल्ली पुलिस की साइबर सेल का ऐसा कहना है. दरअसल साइबर सेल ने कुछ वेबसाइट की लिस्ट जारी की है.
साइबर सेल के अधिकारियों की माने इस वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने से आपका फोन, आपका लेपटॉप या आपका कंप्यूटर सिस्टम खतरे में आ सकता है. आपकी सभी जानकारी चोरी हो सकती है.
शुरुआत में इन लिंक्स को देखने पर तो आपको ऐसा लगेगा कि ये आपको कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी देंगे लेकिन ऐसा नहीं है जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आपका फोन हैक हो सकता है. आपका लेपटॉप हैक हो सकता है और आपकी सभी जानकारी साइबर क्रिमिनल्स के पास जा सकती है.
ये हैं वेबसाइट के लिंक
coronavirusstatus[.]space
coronavirus-map[.]com
blogcoronacl.canalcero[.]digital
coronavirus[.]zone
coronavirus-realtime[.]com
coronavirus[.]app
bgvfr.coronavirusaware[.]xyz
coronavirusaware[.]xyz9ल8
corona-virus[.]healthcare
survivecoronavirus[.]org
vaccine-coronavirus[.]com
coronavirus[.]cc
bestcoronavirusprotect[.]tk
coronavirusupdate[.]tk
ये वो लिंक है जिन्हें क्लिक करने से आप खतरे में आ सकते है. साइबर सेल की जांच में ये कुछ लिंक सामने आए हैं जिनसे दूर रहने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें-
Stock Market में अच्छी तेजी: सेंसेक्स 29,000 के ऊपर खुला, निफ्टी ने 8400 का स्तर पार किया
क्या कबूतर के पेट की झिल्ली वाला पानी पीकर कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी? जानें सच