जम्मू-कश्मीर चुनाव पर क्यों पार हुई सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन? ECI चीफ राजीव कुमार ने बताई वजह
ECI Announce Assembly Election Date: चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है.जम्मू कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा.
Assembly Election Date Announcement: चुनाव आयोग ने शुक्रवार (16 अगस्त) को हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में- 18 सितम्बर, 25 सितम्बर और एक अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं, नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे. इस बीच जब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से पूछा गया कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय 30 सितंबर की समय सीमा से आगे क्यों बढ़ रहा है?
इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि,'दरअसल 19 अगस्त को जम्मू कश्मीर में अमरनाथ की यात्रा खत्म होगी. पिछले महीने 4 और 6 जून को लोकसभा चुनाव खत्म हुए हैं. इसलिए, खराब मौसम था, और फिर अमरनाथ यात्रा थी. ऐसे में कोई भी शख्स ठीक उसी तारीख यानी 19 अगस्त को नहीं जा सकता था.
महत्वपूर्ण ये है कि हम भावना के अनुसार चलें- राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आगे कहा कि हम आधा दिन भी नहीं दे रहे हैं जब कोई शुरू कर सकता था. उन्होंने कहा कि ये समय अवधि के भीतर अच्छी तरह से शुरू हुआ है और यह समय पर ही खत्म हो जाएगा. राजीव कुमार ने कहा कि तारीख महत्व नहीं करती है. महत्वपूर्ण यह है कि हम भावना के अनुसार चलें.
जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने की बिल्कुल भी देरी नहीं कर रहे- ECI
राजीव कुमार ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम में संशोधन दिसंबर 2023 में आया था. उन्होंने कहा, "आयोग की समयावधि दिसंबर 2023 में ही शुरू हुई. उसके बाद लोकसभा चुनाव हुए, इसलिए हम बिल्कुल भी देरी नहीं कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होंगे चुनाव
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें होंगी. ये परिसीमन के बाद की सीटें हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि जम्मू कश्मीर विधानसभा में इस बीर 3 सीटें बढ़ाई गई हैं. पिछली बार जम्मू कश्मीर विधानसभा में 87 सीटें थीं. राजीव कुमार ने कहा, ''जम्मू कश्मीर की 90 सीटों में से 74 सामान्य हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति के 9 और अनुसूचित जाति के लिए 7 सीटें आरक्षित की गई हैं.'
ये भी पढ़ें : जापान के PM फुमियो किशिदा क्यों दे रहे इस्तीफा, चुनाव में भी नहीं लेंगे भाग, बड़ी वजह आई सामने