मुकुल रॉय ने बीजेपी का दामन छोड़ क्यों टीएमसी में की घर वापसी? ये हैं पांच कारण
बंगाल विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बावजूद ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पहले टीएमसी नेता थे जिन्होंने मुकुल रॉय की बीमार पत्नी को देखने के लिए अस्पताल गए थे. यहां तक कि उससे पहले बीजेपी का भी कोई नेता उनका हालचाल लेने वहां पर नहीं गया था.
मुकुल रॉय ने भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर शुक्रवार को 'घर वापसी' करते हुए टीएमसी का दामन थाम लिया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ टीएमसी में शामिल हो गए. साल 2017 के नवंबर में टीएमसी से बीजेपी में गए मुकुल रॉय का सिर्फ 4 साल में ही भगवा पार्टी से मोह भंग हो गया.
वह इससे पहले दोपहर को टीएमसी भवन पहुंचे, जहां पर मुस्कुराते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिले. मुकुल रॉय बंगाल की राजनीति का ऐसा पहला बड़ा चेहरा हैं जो बीजेपी से टीएमसी में शामिल हुए हैं. आइये जानते हैं वो पांच कारण जिसकी वजह से मुकुल रॉय ने ये फैसला किया है.
1-आत्म सम्मान
मुकुल रॉय के लिए स्वाभिमान एक बड़ा मुद्दा रहा है. वह पहला ऐसा बड़ा चेहरा हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को छोड़ तृणमूल कांग्रेस को वापस ज्वाइन किया है. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के सबसे विश्वसनीय और संगठनात्मक राजनीति के बड़े खिलाड़ी रहे मुकुल रॉय ने लगातार कहा कि बीजेपी में बहुत हताशा और घुटन रही है.
2-पार्टी की बैठकों में तरजीह ना देना
मुकुल रॉय ने ऐसा महसूस किया कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उनसे मशविरा किया गया. बीजेपी को इस चुनाव में शानदार जीत मिली थी. लेकिन साल 2021 में ऐसा संभव नहीं हो पाया. उन्हें पार्टी की सभी बैठकों और चर्चा में शामिल नहीं किया गया और ना ही उनके सुझावों को माना गया. ये भी एक बड़ी वजह रही उनके पार्टी से बाहर कदम रखने की.
ये भी पढ़ें: Mukul Roy Joins TMC: मुकुल रॉय सीएम ममता बनर्जी की मौजूदगी में TMC में शामिल हुए, कहा- घर में आकर अच्छा लग रहा है
मुकुल रॉय को साइडलाइन करते हुए उन्हें कृष्णा नगर से विधायक के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए कहा गया. ऐसा पार्टी की आंतरिक राजनीति के चलते किया गया. उनके पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के बावजूद राज्य में उन्हें कोई खास अहमियत नहीं देते हुए कोई अधिकार या फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में उन्हें कोई भूमिका नहीं दी गई.
3-शुभेंदु अधिकारी का बढ़ा कद
मुकुल रॉय वर्तमान में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे और शुभेंदु अधिकारी से सीनियर थे. लेकिन शुभेंदु अधिकारी के बढ़ते कद की वजह से भी यह नाराजगी सामने आई. इसके अलावा देशभर के नेताओं की तरफ से आना और टीएमसी और ममता बनर्जी पर व्यक्तिगत हमलों का मुकुल रॉय ने विरोध किया था. उन्होंने लगातार कहा कि इससे हार हो सकती है और इसकी यह एक बड़ी वजह हो सकती है.
4-टीएमसी की दस्तक
बंगाल विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बावजूद ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पहले टीएमसी नेता थे जिन्होंने मुकुल रॉय की बीमार पत्नी को देखने के लिए अस्पताल गए थे. यहां तक कि उससे पहले बीजेपी का भी कोई नेता उनका हालचाल लेने वहां पर नहीं गया था.
5-भेजा जा सकता है राज्यसभा
मुकुल रॉय ने कभी भी ममता बनर्जी के खिलाफ नहीं बोला. राजनीतिक तौर पर धुर-विरोधी होने के बावजूद उन्होंने शायद ही किसी बैठक या किसी राजनीतिक बयान में ममता के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर हमले किए हों. ऐसा माना जा रहा है कि मुकुल रॉय की दिनेश त्रिवेदी को छोड़ने की वजह से खाली हुई राज्यसभा सीट पर उन्हें संसद के उच्च सदन में भेजा जा सकता है.