एक्सप्लोरर

4 साल में 8 पार्टियों ने साथ छोड़ा, 2 धमकी पर उतारू..., आखिर क्यों बिखर रहा एनडीए का कुनबा?

एआईएडीमके के बाद जेजेपी की नाराजगी बढ़ गई है. जेजेपी हरियाणा सरकार में भागीदार है. जेजेपी ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है. पिछले 4 साल में 8 पार्टियां एनडीए से बाहर हो चुकी है.

तमिलनाडु में एआईएडीएमके से रिश्ते में तनाव के बीच हरियाणा में दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से भी बीजेपी की ठन गई है. एआईएडीएमके की तरह ही जेजेपी ने भी गठबंधन तोड़ने की धमकी दी है. सियासी गलियारों में जल्द जेजेपी और बीजेपी की राह जुदा होने की बात भी कही जा रही है. बीजेपी प्रभारी बिप्लव देव ने खुद की बदौलत सरकार चलाने का दावा भी कर दिया है. 

2019 विधानसभा चुनाव के बाद जेजेपी और बीजेपी के बीच गठबंधन हुआ था. हाल में नई संसद के उद्घाटन में जब एनडीए की ओर से एक पत्र जारी किया गया था, तो उसमें जेपी नड्डा के साथ दुष्यंत चौटाला ने भी हस्ताक्षर किए थे. 

बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन अगर टूटता है तो हरियाणा की सियासत में मनोहर लाल खट्टर सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इतना ही नहीं पिछले 4 साल में जेजेपी नौंवी राजनीतिक पार्टियां होंगी, जो एनडीए गठबंधन से बाहर जाएगी.


4 साल में 8 पार्टियों ने साथ छोड़ा, 2 धमकी पर उतारू..., आखिर क्यों बिखर रहा एनडीए का कुनबा?

2019 के बाद एनडीए के कई नए और पुराने सहयोगी बीजेपी का साथ छोड़ चुके हैं. इनमें शिवसेना, जेडीयू और शिरोमणि अकाली जैसे प्रमुख दल भी है. केंद्र में सरकार होने और विपक्षी एकता की कवायद के बीच एनडीए का बिखराव ने कई गुत्थियों को उलझा दिया है. 

इस स्टोरी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के उलझी उन्हीं गुत्थियों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

हरियाणा का सियासी विवाद क्या है?
2019 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा की 90 सीटों में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10, इनेलो-एचएलपी को 1-1 और निर्दलीय को 7 सीटों पर जीत मिली. बीजेपी 46 के जादुई आंकड़े से काफी पीछे रह गई. ऐसे में बीजेपी ने जेजेपी से गठबंधन किया. 

सरकार में जेजेपी को भी भागीदारी दी गई, लेकिन पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच कुछ मुद्दों और सीटों को लेकर विवाद शुरू हो गया है. 2 महीने पहले जेजेपी की पेंशन वाली मांग को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया था. 

हाल ही में बीजेपी के राज्य प्रभारी बिप्लव देव ने जिंद की उचाना कलां सीट पर 2024 में बीजेपी कैंडिडेट उतारने की बात कही थी. उचाना कलां से 2019 में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी की प्रेमलता सिंह को 47 हजार वोटों से हराया था.

जेजेपी ने साफ कर दिया है कि सीटों पर कोई समझौता नहीं होगा और बीजेपी ज्यादा बयानबाजी करेगी तो गठबंधन पर फैसला किया जा सकता है.

उचाना कलां पर बीजेपी के दावे के बाद जेजेपी भी हमलावर है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि सारा खेल लोकसभा चुनाव की सीटों को लेकर है. 2019 में बीजेपी हरियाणा की 10 सीटों पर अकेले जीत दर्ज की थी.

लोकसभा में बीजेपी-जेजेपी का गठबंधन रहा तो जेजेपी 3 सीट से कम पर शायद ही लड़ने को राजी हो. ऐसे में बीजेपी को अपने 3 सांसद खोने पड़ सकते हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन क्या है?
एनडीए का मतलब नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है. 1996 में संयुक्त मोर्चा की वजह से जब बीजेपी सरकार बनाने से चूक गई तो 1998 में एनडीए बनाने की पहल हुई. एनडीए बनाने में जेडीयू के जॉर्ज फर्नांडिज और बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

एनडीए के घटक दल अब तक साथ में मिलकर 6 लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. एनडीए के पहले चेयरमैन अटल बिहारी वाजपेयी थे. 2004 से 2012 तक आडवाणी ही इसके चेयरमैन रहे. एनडीए में दूसरा अहम पद संयोजक का होता है.

जार्ज फर्नांडिज एनडीए के पहले कन्वीनर (संयोजक) रहे. आडवाणी के समय शरद यादव एनडीए के संयोजक थे. फिलहाल अमित शाह एनडीए के चेयरमैन हैं, लेकिन संयोजक का पद खाली है.

 

25 साल में कितना बदला एनडीए का स्ट्रक्चर?
1998 में एनडीए का गठन कर बीजेपी केंद्र की सत्ता में लौटी थी. हालांकि, 13 महीने बाद सरकार गिर गई. बीजेपी ने एनडीए को और मजबूत किया और 1999 में 24 पार्टियों की सहयोग से एनडीए की सरकार बनाई.

उस वक्त एनडीए में मुद्दों को लेकर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया गया था. साथ ही किसी भी बड़े मुद्दों पर एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई जाती थी. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 24 दल साझेदार थी. 

सत्ता में प्रतिनिधित्व को आधार बनाकर सहयोगी दलों को सत्ता में भागीदारी दी गई थी. हालांकि, 2004 में एनडीए का कुनबा बिखर गया और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार चली गई. इसके बाद 10 साल तक बीजेपी सत्ता से बाहर रही.


4 साल में 8 पार्टियों ने साथ छोड़ा, 2 धमकी पर उतारू..., आखिर क्यों बिखर रहा एनडीए का कुनबा?

2014 में भी बीजेपी एनडीए बनाकर चुनावी मैदान में उतरी, लेकिन बीजेपी को मिले पूर्ण बहुमत के बाद एनडीए के दलों में उथल-पुथल शुरू हो गया. कई दलों ने आरोप खुद की उपेक्षा का भी आरोप लगाया. 

शिवसेना और जेडीयू जैसी पुरानी पार्टियों ने खुद को कमजोर करने का भी आरोप लगाया. 2019 के बाद तो एनडीए में भगदड़ सी मच गई. पीएमके को छोड़ दिया जाए तो 1998 में सहयोगी रहे एक भी दल अब एनडीए का हिस्सा नहीं है.

हालांकि, 1998 की तुलना में एनडीए का जनाधार जरूर बढ़ा है. खुद बीजेपी 10 राज्यों की सत्ता पर काबिज है. 6 राज्यों में सहयोग से सरकार चला रही है.

2019 के बाद एनडीए के भीतर 2 वजहों से टूट हुई

1. शिवसेना, जेडीयू, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा और जनसेना जैसे दलों ने आरोप लगाया कि उसे कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. इन दलों का आरोप था कि बीजेपी राज्य में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए पीछे से खेल करती है.

इतना ही नहीं, गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर लोगों के साथ विश्वासघात करने का आरोप भी लगाया. यानी पहली बड़ी वजह अविश्वनीयता है. 


4 साल में 8 पार्टियों ने साथ छोड़ा, 2 धमकी पर उतारू..., आखिर क्यों बिखर रहा एनडीए का कुनबा?

2. शिरोमणि अकाली दल और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कृषि बिल के खिलाफ सरकार का साथ छोड़ दिया. इन दलों का कहना था कि बिल बनाने से पहले सहयोगी दलों से चर्चा नहीं की गई. यानी बीजेपी ने बड़े मुद्दों पर कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की अनदेखी की.

शिअद और राएलपी का किसानों के बीच जनाधार माना जाता रहा है. हालांकि, बाद में आंदोलन के आगे मोदी सरकार झुक गई और यह कानून वापस ले लिया गया.

क्यों बिखर रहा है एनडीए का कुनबा?कॉर्डिनेशन की समुचित व्यवस्था नहीं- मोदी सरकार बनने के बाद से ही एनडीए में कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग उठ रही है, लेकिन 9 साल बीत जाने के बाद भी यह सफल नहीं हो पाया है. गठबंधन का सबसे महत्वपूर्ण पद संयोजक का अब भी खाली है.
 
केसी त्यागी जनता दल यूनाइटेड के सलाहकार हैं और एनडीए गठन में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. एनडीए गठबंधन में रहते वक्त त्यागी कॉर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग कर चुके हैं. एनडीए बिखरने के पीछे त्यागी इसे बड़ी वजह मानते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त जॉर्ज फर्नांडिज सभी मुद्दों पर नेताओं से राय लेते थे. किसी भी विवाद को मीटिंग बुलाकर तुरंत खत्म किया जाता था, लेकिन हाल के वर्षों में एनडीए के भीतर ऐसा कोई दृश्य नहीं देखा गया है.


4 साल में 8 पार्टियों ने साथ छोड़ा, 2 धमकी पर उतारू..., आखिर क्यों बिखर रहा एनडीए का कुनबा?

बीजेपी के पास सीटों की ताकत- 2014 के बाद 2019 के चुनाव में भी बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिला, जिसके बाद गठबंधन की राजनीति कमजोर पड़ गई. बीजेपी ने सरकार में सहयोगी दलों के प्रतिनिधित्व के बदले सांकेतिक भागीदारी दी.

इससे कई सहयोगी दल नाराज हो गए. जेडीयू ने तो सरकार में शामिल होने से ही इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और मुद्दों में भी सहयोगी दलों को तरजीह नहीं मिली. कई दलों ने इसको वजह बताते हुए गठबंधन से किनारा कर लिया.

एनडीए के कमजोर होने से कितने सीटों पर होगा असर?
एक ओर कांग्रेस और कई क्षेत्रीय पार्टियां विपक्षी पार्टियां गठबंधन की कवायद में जुटी है, तो दूसरी ओर एनडीए लगातार बिखरती जा रही है. ऐसे में सवाल है कि इसका असर क्या लोकसभा की सीटों पर होगा? अगर हां तो कितनी सीटों पर?


4 साल में 8 पार्टियों ने साथ छोड़ा, 2 धमकी पर उतारू..., आखिर क्यों बिखर रहा एनडीए का कुनबा?

दरअसल, कमजोर होने की वजह से बीजेपी असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, हरियाणा और तमिलनाडु जैसे राज्यों में गठबंधन बनाने की पहल की थी. इन राज्यों में लोकसभा की करीब 150 सीटें हैं. गठबंधन टूटने की स्थिति में करीब इतने ही सीटों पर इसका असर हो सकता है.

हालांकि, महाराष्ट्र, असम और हरियाणा में बीजेपी ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. ऐसे में इन तीन राज्यों में चुनाव का वोट फीसदी से सबकुछ तय होगा.

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Weather Update: देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
'अगर ये सच है तो फिर...', तिरुपति लड्डू विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
तिरुपति लड्डू विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
पेरिस कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर के रिएक्शन ने जीत लिया दिल
कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर ने दिया ऐसा रिएक्शन
शुभमन गिल दे रहे विराट-रोहित को सीधी टक्कर, बहुत जल्द निकल जाएंगे आगे; जानें किस रिकॉर्ड की हो रही बात
शुभमन गिल दे रहे विराट-रोहित को सीधी टक्कर, बहुत जल्द निकल जाएंगे आगे
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Delhi New CM Atishi: Arvind Kejriwal का सलेक्शन...आतिशी के चेहरे पर इलेक्शन? | AAP | ABP NewsTirupati Prasad Controversy:  करोड़ों भक्तों को कष्ट, किसने किया 'धर्म'भ्रष्ट ? Breaking NewsSandeep Chaudhary: Haryana में CM की रेस, कांग्रेस-BJP दोनों में क्लेश? वरिष्ठ पत्रकारों का विश्लेषणPM Modi US Visit: विल्मिंगटन से न्यूयॉर्क तक...ABP न्यूज़ की Exclusive कवरेज | Joe Biden | Breaking

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Weather Update: देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
देश के इन राज्यों में बरस रही आसमानी आफत! जानें यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक क्या है मौसम का हाल
'अगर ये सच है तो फिर...', तिरुपति लड्डू विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान
तिरुपति लड्डू विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान, जानें क्या कहा
पेरिस कॉन्सर्ट में Diljit Dosanjh पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर के रिएक्शन ने जीत लिया दिल
कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ पर किसी ने फेंका मोबाइल, सिंगर ने दिया ऐसा रिएक्शन
शुभमन गिल दे रहे विराट-रोहित को सीधी टक्कर, बहुत जल्द निकल जाएंगे आगे; जानें किस रिकॉर्ड की हो रही बात
शुभमन गिल दे रहे विराट-रोहित को सीधी टक्कर, बहुत जल्द निकल जाएंगे आगे
Tirupati Laddu: सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले रहें सावधान, अमूल इंडिया ने दर्ज कराई एफआईआर
सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले रहें सावधान, अमूल इंडिया ने दर्ज कराई एफआईआर
'अब नहीं करूंगा ऐसी टिप्पणी', बोले बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहने वाले हाई कोर्ट के जस्टिस
'अब नहीं करूंगा ऐसी टिप्पणी', बोले बेंगलुरु के मुस्लिम बहुल इलाके को पाकिस्तान कहने वाले हाई कोर्ट के जस्टिस
मरने के बाद क्यों आने लगती है शरीर से बदबू? जानें कितनी तेजी से होते हैं बदलाव
मरने के बाद क्यों आने लगती है शरीर से बदबू? जानें कितनी तेजी से होते हैं बदलाव
Skin Cancer: किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण
किन लोगों को सबसे ज्यादा होता है स्किन कैंसर, जानें क्या होता है कारण
Embed widget