मुंबई: महाराष्ट्र में बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए तो बदले में सीएम उद्धव ठाकरे ने भी पलटवार कर दिया. उद्धव ने साफ कहा कि बीजेपी ये देखे कि उसके द्वारा शासित राज्यों में क्या हो रहा है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं के खिलाफ हर अपराध निंदनीय है और ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए.


उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर आरोप लगाने वाली बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए. पिछले महीने जेएनयू में हमला करने वाले आतंकवादियों को अभी तक बीजेपी की केंद्र सरकार ने गिरफ्तार क्यों नहीं किया.


CAA पर संजय निरुपम बोले- अपनी भूमिका स्पष्ट करें सीएम उद्धव ठाकरे


उन्होंने कहा- हमें निशाना बनाते समय बीजेपी को यह भी देखना चाहिए कि उसके द्वारा शासित राज्यों में क्या हो रहा है. खासकर केंद्र सरकार के शासन वाली दिल्ली में क्या हो रहा है, जहां आतंकवादी जेएनयू में घुस आए और उन्होंने छात्रों को पीटा. मैं इन हमलावरों को आतंकवादी कहूंगा. इतने दिनों बाद भी एक भी हमलावर पकड़ा नहीं गया.


पीएम मोदी से मिले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, कहा- CAA से किसी को डरने की जरूरत नहीं


उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और यूपी में भी बीजेपी की सरकार है लेकिन दोनों ही जगहों पर हालात बेकाबू हैं. यूपी में दंगे हो रहे हैं. प्रदर्शन हमारे राज्य में भी हुए लेकिन सभी शांतिपूर्ण रहे वहीं दिल्ली और यूपी में हालात बेकाबू रहे.


गौरतलब है कि 5 जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के दौरान छात्रों और प्रोफेसरों के साथ मारपीट की गई थी. इस हमले में 30 से अधिक लोगों को चोटें आईं थीं. इस घटना के बाद पुलिस ने 9 संदिग्धों की तस्वीरें जारी की थीं और कहा था कि वीडियो फुटेज के आधार पर इनकी पहचान की गई है.