नई दिल्ली: गुजरात और हिमाचल का चुनाव खत्म हो चुका है लेकिन नेताओं और पार्टियों के बीच तकरार खत्म होती नजर नहीं आ रही है. नतीजों के बाद बीजेपी लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि गुजरात और हिमाचल में हार के बाद राहुल गांधी फिल्म देखने में बिजी थे.
बीजेपी के इन आरोपों पर अब विरोधी नेता जमकर निशाना साध रहे हैं. समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, ''इतनी संकीर्ण सोच क्यों है? यह किसी की पर्सनल लाइफ में दखल देने जैसा है. अगर अब कोई उस दिन अपनी सुहागरात मना लेता तो क्या उस पर भी सवाल किया जाता. वो पूछते कि ये सुहागरात क्यों मना रहा है?''
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी के साल 2013 के ट्वीट के हवाले से लिखा, ''बहुत अच्छा. हर किसी को ऐसी चीजों के लिए टाइम निकालना चाहिए. कोई मूर्ख ही आपके कभी कभी फिल्म देखने का विरोध करेगा.'' साल 2013 के ट्वीट में प्रधानमंत्री में लिखा, ''गुजरात के सभी विधायकों और उनके परिवार के साथ आईमैक्स 3डी थिएटर में फिल्म देखने जा रहा हूं."
क्या है पूरा मामला?
खबरों के मुताबिक गुजरात और हिमाचल के नतीजों के बाद कांग्रेस अधयक्ष राहुल गांधी अपने कुछ बेहद करीबियों के साथ हॉलीवुड फिल्म 'स्टार वॉर्स' देखने गए थे. लेकिन जब बाद में उन्हें लगा कि यह बड़ा मुद्दा बन सकता है तो वह फिल्म बीच में ही छोड़कर निकल गए.
इसी के बाद बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा था कि गुजरात भूल जाइए कांग्रेस हिमाचल भी हार गई और राहुल गांधी 'स्टार वॉर' देखने में बिजी थे.
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, ''अगर राहुल गांधी सिनेमा छोड़कर गुजरात और हिमाचल में पार्टी के प्रदर्शन का आकंलन करते तो उन्हें पता चलता कि सौराष्ट्र में जहां कांग्रेस ने ज्यादा सीटें जीतीं वहीं बीजेपी का वोट शेयर ज्यादा है.''