सांसद ने राज्यसभा में पूछा- 'सीता-रावण के देश में पेट्रोल सस्ता है तो राम के देश में क्यों नहीं?' मंत्री ने दिया ये जवाब
राज्यसभा में विपक्ष के एक सांसद ने सरकार से पूछा कि सीता और रावण के देश में पेट्रोल-डीजल सस्ता है तो राम के देश में क्यों नहीं है?
नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आज यह मुद्दा विपक्षी दलों ने राज्यसभा में भी उठाया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद निषाद ने पूछा कि आखिर सीता और रावण के देश में पेट्रोल-डीजल सस्ता है तो राम के देश में क्यों नहीं?
उन्होंने कहा, ''किसानों की आय दोगुनी करनी है और डीजल पेट्रोल के दाम बढ़े हुए हैं तो इससे प्रभाव पड़ रहा है. मंत्री जी अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात कर रहे हैं. नेपाल सीता माता के देश में पेट्रोल और डीजल सस्ता है. श्रीलंका रावण के देश में सस्ता है तो क्या राम के देश में तेल की कीमत सस्ता करेंगे?''
इसके जवाब में पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पश्न बढ़िया है. क्या तेल सभी को देना है या कुछ सामंतियों को देना है. चंद देशों का नाम लिया है इन्होंने. इन देशों में सभी के लिए ऊर्जा नहीं है. क्या भारत इन देशों से अपना तुलना करेगा या विश्व के बड़ी अर्थव्यवस्था से करेगा?
प्रधान ने राज्यसभा मे प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न पूरक सवालों के जवाब में कहा, ‘‘पिछले 300 दिनों में करीब 60 दिन कीमतों में वृद्धि हुई (और) करीब 7 दिन पेट्रोल और 21 दिन डीजल की कीमतों में हमने कमी की है. करीब 250 दिनों तक हमने कीमतों में वृद्धि या कमी नहीं की है... इसलिए, यह मिथ्या प्रचार है कि यह अब तक के सबसे उच्च स्तर पर है.’’
प्रधान ने कहा कि केंद्र ने उत्पाद शुल्क बढ़ाया है जबकि राज्यों ने मूल्य वर्धित कर (वैट) में वृद्धि की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कीमतों में कमी भी की है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत एक संकेतक है लेकिन अंतरराष्ट्रीय उत्पाद की कीमत मानक है.
बता दें कि आज पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87.60 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 94.12 रुपये प्रति लीटर हो गई.
राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत बढ़कर 77.73 रुपये प्रति लीटर हो गई और मुंबई में कीमत 84.63 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई.
PM Modi Speech LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी 4 बजे देंगे जवाब