Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. जल्द ही इस लोकतांत्रिक पर्व के लिए पहले चरण का मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दल, प्रत्याशी और राजनेता लगातार मैदान में डटे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि इस बार उनकी पार्टी 370 सीट जीतने वाली है. वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए 400 सीटों का टारगेट रखा गया है. इस बीच ये सवाल जेहन में आता है कि आखिर बीजेपी ने अपने लिए 370 सीट का टारगेट क्यों रखा है. 350, 360 या 380 क्यों नहीं? 


इस सवाल का जवाब दिया है त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने. त्रिपुरा सीएम ने मंगलवार (9 अप्रैल) को इसका जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के लिए 370 सीट का टारगेट उस फैसले को सम्मान देने के लिए रखा है, जिसके तहत सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाया. माणिक साह ने ये बात साउथ त्रिपुरा में एक चुनावी सभा के दौरान ये बात कही. इसी के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो इस टारगेट को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करें. 


'लोग जता रहे पीएम मोदी पर विश्वास'
सीएम माणिक साहा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश के मुताबिक बीजेपी के कार्यकर्ता राज्य के हर एक घर में जाएंगें और लोगों से आशीर्वाद लेंगे. उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री के लिए हम हर घर में जा-जा कर आशीर्वाद लें. हम जहां भी जा रहे हैं, वहां लोग प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास जता रहे हैं.'


साहा ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात का भी जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि दुनिया भर के नेता इस बात से हैरान हैं कि कैसे एक प्रधानमंत्री लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं का हल निकाल रहा है. 


विपक्षी दलों पर साधा निशाना
सभा में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों नें इंडिया गठबंधन बनाया है ताकि प्रधानमंत्री मोदी को नुकसान पहुंचाया जाए, जो कि विश्व में भारत को एक ग्लोबल लीडर बनाने के प्रयास में जुटे हैं.


साहा ने आगे कहा कि इंडिया गठबंधन एंटी बीजेपी ताकतों को बंगाल और केरल में इकट्ठा करने में फेल हो गए हैं. वो इस बार भी फेल होंगे और नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनेंगे.


ये भी पढ़ें:


ABP CVoter Survey: नरेंद्र मोदी या राहुल गांधी! यूपी को पीएम पद के लिए कौन पसंद, सर्वे में मिला चौंकाने वाला जवाब