Rahul Gandhi Defamation Case: रायबरेली से सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शुक्रवार (26 जुलाई) को मानहानि के एक मामले में पेश होने के लिए सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट पहुंचे. इस दौरान सुल्तानपुर में कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट कोर्ट के बाहर लगना शुरू हो गया. इसी बीच जब राहुल कोर्ट पहुंचे तो उनका एंग्री यंग मैन वाला लुक भी देखने को मिला. राहुल अपने ही कार्यकर्ताओं पर गुस्से में कुछ कहते हुए बरस पड़े.


दरअसल, जैसे ही राहुल गांधी कोर्ट पहुंचे, तभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का हुजूम कोर्ट परिसर में इक्ठ्ठा हो गया. इस दौरान कार्यकर्ता और समर्थक राहुल गांधी की गाड़ी को घेर लेते हैं. ऐसे में राहुल की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उनको हटाने की कवायद में जुट जाते हैं लेकिन धक्का मुक्की ज्यादा होती है. ऐसे में हाल यह होता है कि राहुल गांधी ठीक से अपनी गाड़ी का दरवाजा तक नहीं खोल पाते.



ऐसे में राहुल गांधी को मानो गुस्सा सा आ गया जो उनके बॉडी लैंग्वेज से समझा जा सकता था. हालांकि, इस दौरान एक समर्थक के हाथ में बाबा साहेब की तस्वीर देखकर राहुल गांधी अपने भाव को बदलने की कोशिश करते नजर आए. इसके बाद राहुल ने अपनी सुरक्षाकर्मी को वो तस्वीर उन तक पहुंचाने का निर्देश देते हैं.


राहुल पर क्यों हुआ मानहानि का मुकदमा?


5 साल पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर एक आपत्तिजनक बयान दिया था. इसी बयान से आहत होकर सुल्तानपुर के उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया था.


12 अगस्त को होगी अगली सुनवाई



इस मामले में राहुल गांधी को 20 फरवरी को जमानत मिली थी. उस समय राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा बीच में छोड़कर कोर्ट की पेशी में शामिल हुए थे. हालांकि, आज कोर्ट में राहुल गांधी ने अपना बयान दर्ज करवा दिया और अब इस मामले में अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी.



ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: 'जल्द हो सुनवाई, नहीं तो पूरी हो जाएगी यात्रा', कांवड़ नेमप्लेट विवाद पर बोली यूपी सरकार, SC से नहीं मिली राहत