कुश्ती संघ के नए अध्यक्ष संजय सिंह का वो फैसला, जो उन्हें पड़ गया भारी, साक्षी मलिक ने भी जताई थी चिंता
WFI Suspend: खेल मंत्रालय ने WFI नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है. उन्हें कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष का करीबी माना जाता है.
Wrestling Federation of India suspended: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) में मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में खेल मंत्रालय ने हाल ही में हुए कुश्ती संघ के चुनाव को रद्द कर दिया है. इतना ही नहीं मंत्रालय ने नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया है. इस चुनाव में बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष चुने गए थे. सरकार का कहना है कि ये चुनाव नियमों के खिलाफ हैं.
संजय सिंह के चुनाव जीतने के बाद पहलवान साक्षी मलिक ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जबकि बजरंग ने सरकार को अपना पद्म श्री अवॉर्ड वापस कर दिया था. हालांकि, अब दोनों पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने फैसले का समर्थन किया है.
क्यों सस्पेंड हुआ कुश्ती संघ?
कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप उत्तर प्रदेश के गोंडा में कराने का ऐलान किया था. गोंडा बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का गढ़ माना जाता है. संजय सिंह का यह ही फैसला उन पर भारी पड़ गया. दरअसल, संघ के इस फैसले को लेकर साक्षी मलिक ने सवाल उठाए थे.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, " मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं. मुझे जूनियर महिला पहलवान फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और नई कुश्ती फेडरेशन ने इसे गोंडा में करवाने का फैसला किया है. अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी."
खेल मंत्रालय ने क्या कहा?
खेल मंत्रालय ने कहा कि इस फैसला में डब्ल्यूएफआई के संविधान के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था. WFI के नवनिर्वाचित कार्यकारी निकाय का फैसला WFI के प्रावधानों और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट कोड का उल्लंघन हैं. ऐसे फैसले कार्यकारी समिति लेती है. इस फैसले में नए अध्यक्ष की मनमानी दिखाई देती है, जो कि सिद्धांतों के खिलाफ है. खेल मंत्रालय ने कहा, ऐसा लगता है कि नया कुश्ती संघ खेल संहिता की पूरी तरह अनदेखी कर रहा है और इस पर पिछले पदाधिकारियों का कंट्रोल है.
मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूँ वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फ़ोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख़ से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फ़ैसला लिया है।
— Sakshee Malikkh (@SakshiMalik) December 23, 2023
गोंडा बृजभूषण का इलाक़ा है। अब आप सोचिए कि…
लंबे समय से चल रहा विवाद
बता दें कि कुश्ती संघ पिछले एक साल से विवादों में हैं. देश की कई बड़ी महिला पहलवानों ने WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं मामले पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया था.
इसके बाद खेल मंत्रालय के दखल के बाद पहलवानों ने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. साथ ही कुश्ती संघ को भी भंग कर दिया था. इसके बाद कुश्ती संघ के चुनाव हुए, जिसमें संजय सिंह को जीत मिली. सिंह ने ये चुनाव 40-7 से जीता था और अनीता सिंह श्योराण को मात दी थी.
यह भी पढ़ें- पहले संदीप माहेश्वरी से तकरार, अब पत्नी से मारपीट के आरोप... विवादों में विवेक बिंद्रा, जानिए पूरी कहानी