EXCLUSIVE: तेजस्वी यादव को ग़ुस्सा क्यों आता है? ये सवाल पूछे जाने पर आख़िर क्यों भड़के
कोरोना वायरस की महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार से मजदूरों को वापस लाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज एबीपी न्यूज ने उनसे खास बातचीत की. जानें कैसी रही उनकी प्रतिक्रिया...
![EXCLUSIVE: तेजस्वी यादव को ग़ुस्सा क्यों आता है? ये सवाल पूछे जाने पर आख़िर क्यों भड़के Why Tejashwi Yadav got angry on Sumit Awasthi's question, know what is the whole matter EXCLUSIVE: तेजस्वी यादव को ग़ुस्सा क्यों आता है? ये सवाल पूछे जाने पर आख़िर क्यों भड़के](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02015927/Tejaswi-Yadav.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन जारी है. इसकी वजह से लोग जगह जगह फंसे हैं. बिहार में भी यह एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. विपक्षी पार्टी आरजेडी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन की सरकार पर आरोप लगा रही है कि प्रवासी मजदूरों को लेकर कुछ नहीं किया. ABP News से खास बातचीत में आरजेडी नेता और फूर्बिव उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के लोगों को लाने के लिए हमने की सरकार के सामने मदद की पेशकश की थी लेकिन सरकार विपक्ष का सहयोग लेने को तैयार नहीं है.''
तेजस्वी यादव पर जेडीयू निशाना साध रही है कि जब भी संकट को समय आता है तब तेजस्वी यादव अपना राज्य बिहार छोड़कर, बाहर होते हैं. इसी को लेकर जब एबीपी न्यूज ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सवाल किए तो वो नाराज हो गए. तेजस्वी ने कहा, "लॉकडाउन के बारे में किसी को पहले से पता नहीं था. इसमें कोई भी कहीं भी फंस सकता है. रही बात सीएम नीतीश कुमार की तो क्या वो सीएम आवास से बाहर निकल रहे हैं.''
इसके बाद एबीपी न्यूज ने श्रमिकों को बिहार वापस लाने को लेकर पूछा जिसमें उनके आने जाने के किराए से संबंधित सवाल थे और ये सवाल सुनते ही तेजस्वी आग बबूला हो गए.
बता दें कि लॉकडाउन में बाहर फंसे लोगों को वापस राज्य बुलाने को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की ताकि दूर के राज्यों से मज़दूरों और फंसे लोगों की सकुशल वापसी हो सके. हाल ही में तेजस्वी यादव ने प्रेस रीलीज़ जारी कर नीतीश सरकार पर हमला किया था.अपने बयान में उन्होंने कहा था कि बिहार में जब NDA के 50 सांसद हैं फिर भी बिहार के लिए ट्रेन की व्यवस्था अबतक क्यों नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश: सास-ससुर ने करवाई विधवा बहू की शादी, बेटी की तरह घर से किया विदा
Lockdown: रेड ज़ोन वाले नोएडा को मिली थोड़ी रियायतें, जिंदगी को धीरे धीरे पटरी पर लाने की कोशिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)