नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव का सियासी पारा पूरे उफान पर है. कांग्रेस और बीजेपी के लिए साख की लड़ाई बन चुके इस चुनाव की देशभर में चर्चा हो रही है. हर चुनाव में एक-दो कैंडिडेट ऐसे होते हैं जो अपनी खास पहचान की वजह से सुर्खियां बन जाते हैं. गुजरात चुनाव में भी एक ऐसे कैंडिडेट हैं जो सोना पहनने के शौक को लेकर चर्चा में हैं.


आधा किलो सोना पहनकर मतदाताओं से मांगते हैं वोट


दरियापुर-51 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कुंजल पटेल अहमदाबाद में 'गोल्डन कैंडिडेट' के नाम से मशहूर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वो लगभग आधा किलो सोना पहनकर मतदाताओं के बीच वोट मांगने जा रहे हैं. गले में सोने का हार है, वहीं हाथ भी सोने के कड़े और दूसरे आभूषण पहन कर ये वोट मांगने निकलते हैं. चुनाव आयोग में कुंजल पटेल ने कुल 49 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है. जिसमें उनके पास 24 हजार कैश और 45 तोला सोना, दो कार होने की जानकारी दी गई है.



कुंजल पटेल का कहना कि वह सोना पहनने के शौकीन हैं. उनके घर का सोना है जो वे पहन कर घूमते हैं. जिसमें आधा पत्नी का और भाई का भी है. कुंजल पटेल सातवीं कक्षा तक पढ़े हैं, लेकिन अपने क्षेत्र में वे जनता की सेवा करने में हमेशा आगे रहते है. इनके इनकम का जरिया प्राइवेट नौकरी है.