Nitin Gadkari on ABP News Ghoshna Patra: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से उम्मीदवारों की जब पहली सूची आई थी, तब सबकी निगाहें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम पर भी थीं. जमीनी स्तर पर ठोस काम और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले नितिन गडकरी का उस लिस्ट में नाम नहीं था. हालांकि, बाद में आई कैंडिडेट्स की लिस्ट में उन्हें टिकट दिया गया. ऐसा क्यों हुआ? जब यह बात हाल ही में केंद्रीय मंत्री से पूछी गई तो उन्होंने इसका कारण बताया.
'एबीपी न्यूज' के इंटरव्यू आधारित कार्यक्रम घोषणा-पत्र में वरिष्ठ पत्रकार दिबांग से नितिन गडकरी बोले, "हमारी पार्टी में एक पद्धति है. सबसे पहले बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट और सभी प्रमुख टीमें संसदीय बोर्ड के साथ चर्चा करते हैं. पहली सूची के समय उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात...इन तीन राज्यों की टीम के साथ चर्चा हुई थी और उन राज्यों से जो प्रमुख नाम थे, वे उस समय घोषित किए गए थे."
"महाराष्ट्र की जब हुई थी बात तब..."
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री के मुताबिक, "महाराष्ट्र की तब चर्चा ही नहीं हुई थी. महाराष्ट्र की जब बात हुई, तब उसके बाद लिस्ट में मेरा नाम आया था. उसके पीछे कोई विशेष कारण या उद्देश्य नहीं था. अब कारण न होते हुए भी मीडिया में और कुछ विपक्ष के लोगों ने बेवजह उसकी बात की, जिसकी जरूरत नहीं थी."
उद्धव ठाकरे से सच में मिला था ऑफर?
यह पूछे जाने पर कि शिवसेना (उद्धव गुट) चीफ और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से उन्हें ऑफर मिला था? इस सवाल पर नितिन गडकरी ने बताया- मैं बीजेपी का कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का स्वयंसेवक हूं. विचारधारा मेरे जीवन में दृढ़ विश्वास का हिस्सा रही है. ऐसे में मैं तो अपनी पार्टी में रहूंगा और दूसरी पार्टी में जाने का सवाल ही नहीं उठता है.
नरेंद्र मोदी से अनबन के सवाल पर कही ये बात
पीएम नरेंद्र मोदी से कथित तौर पर अनबन और खटास होने से जुड़े सवाल पर नितिन गडकरी बोले- ऐसी कोई बात नहीं है. सब बेबुनियाद हैं. मेरी अक्सर पीएम मोदी से बात होती रहती है. हम सब विचारों, संगठन और देश के लिए मिलकर काम करते हैं.
यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी ने बताया क्यों पीलीभीत लोकसभा सीट से कटा वरुण गांधी का पत्ता? जानें क्या कहा